पटना, 14 अगस्त 2025: कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने बिहार में चुनाव आयोग पर मतदाता सूची से ‘वोट चोरी’ का आरोप लगाते हुए तीखा हमला बोला है। उन्होंने उन मतदाताओं से मुलाकात की, जिन्हें आयोग ने ‘मृत’ बताकर वोटर लिस्ट से हटा दिया, और उनके साथ चाय पीकर चर्चा की। यह मुलाकात बिहार के राघोपुर विधानसभा क्षेत्र में हुई, जो राजद नेता तेजस्वी यादव का निर्वाचन क्षेत्र है।
राहुल ने इस मुलाकात का एक वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर साझा करते हुए तंज कसा, “जीवन में कई अनुभव हुए, पर ‘मृतकों’ के साथ चाय पीने का मौका पहली बार मिला। इसके लिए चुनाव आयोग का धन्यवाद।” उन्होंने आयोग पर आरोप लगाया कि वह मतदाता सूची में बदलाव की प्रक्रिया में पारदर्शिता नहीं बरत रहा, जिससे वास्तविक मतदाताओं का हक छीना जा रहा है।
महागठबंधन की रोकने की कोशिश
राहुल ने मतदाताओं को भरोसा दिलाया कि महागठबंधन बिहार में ‘वोटों की चोरी’ को रोकने के लिए हरसंभव प्रयास करेगा। इस दौरान राजद नेता संजय यादव भी मौजूद थे, जिन्होंने मांग की कि आयोग 36 लाख मतदाताओं के नाम हटाने या स्थानांतरण की प्रक्रिया को स्पष्ट करे।
बिहार में विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) की प्रक्रिया चल रही है, जिसके तहत मतदाता सूची में बदलाव किए जा रहे हैं। राहुल ने संकेत दिए कि इस प्रक्रिया में अनियमितताओं के कारण कई जीवित मतदाताओं के नाम गलत तरीके से हटाए गए हैं।
चुनाव आयोग पर पारदर्शिता का दबाव
राजद और कांग्रेस नेताओं ने आयोग से जवाबदेही की मांग की है। संजय यादव ने कहा, “आयोग को बताना चाहिए कि ये 36 लाख मतदाता कौन हैं, जिनके नाम हटाए जा रहे हैं।” इस घटनाक्रम ने बिहार में सियासी हलचल तेज कर दी है, और महागठबंधन ने इसे बड़ा मुद्दा बनाने की तैयारी दिखाई है।