सुबह का नाश्ता हेल्दी होने के साथ जल्दी बनने वाला भी होना चाहिए ताकि आप सुबह ऑफिस जाने में लेट ना हो या बच्चों का टिफिन देने में आपके लिए आसान हो तो ऐसे में अगर आपके पास समय ना हो तो फटाफट बनने वाला यह ब्रेकफास्ट “बेसन का चिल्ला” बनाकर तैयार कर ले तो आइए जानते हैं इसकी रेसिपी…
बेसन का चीला बनाने की रेसिपी
1 बेसन
2 बारीक कटा हुआ प्याज
3 बारीक कटा हुआ टमाटर
4 बारीक कटा हुआ हरा धनिया
5 नमक वन फोर्थ हल्दी
6 एक चुटकी हींग
7 थोड़ा सा चाट मसाला
एक बड़े से बर्तन में इन सब सामग्री को एक साथ डाले और अच्छे से मिला ले और अब तबा पर थोड़ा-थोड़ा करके बैटर डालें ब्राउन होने तक सेकें, आपका चीला तैयार है गरमागरम सर्व करें