पीके की राहुल और प्रियंका से बैठक से पहले सिद्धू का ट्वीट बम, कहीं प्रेशर पॉलिटिक्स तो नहीं!
पंजाब कांग्रेस में विवाद जारी है और इनसब के बीच आज वहीं कांग्रेस नेता राहुल गांधी और प्रियंका गांधी से पंजाब के सीएम अमरिंदर सिंह के सलाहकार और चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने मुलाकात की। जिसके बाद माना जा रहा है कि जल्द ही सिद्धू को लेकर फैसला हो सकता है।
पंजाब में अगले साल विधानसभा चुनाव होने हैं और इससे पहले पंजाब कांग्रेस में अंदरूनी गुटबाजी तेज है। राज्य के हालत को देखते हुए कांग्रेस आलाकमान ने बीच का रास्ता निकालने की कोशिश की है। लेकिन अभी तक सफलता नहीं मिली है।
वहीं आज सिद्धू ने अपने एक ट्विट के जरिए सियासी शिगूफा छोड़ा जिसके बाद राज्य की सियासत गर्मा गई है।
असल में पंजाब विवाद के समाधान और नवजोत सिंह सिद्धू की भूमिका को लेकर पीके की राहुल गांधी और प्रियंका गांधी से बैठक हुई है और कहा जा रहा है कि अगले दो दिनों में नवजोत सिंह सिद्धू की भूमिका पर फैसला हो सकता है। वहीं पीके की बैठक में प्रियंका गांधी, हरीश रावत और पार्टी के संगठन महामंत्री वेणुगोपाल भी मौजूद थे। जिससे साफ है कि कांग्रेस इस मामले का जल्द से जल्द निपटारा करना चाहता है। ताकि राज्य में होने वाले चुनाव में इसका असर न पड़े।
आखिरी दौर में सिद्धू के भविष्य को लेकर बैठक
जानकारों का कहना है कि पंजाब के संकट को सुलझाने और सिद्धू की भूमिका तय करने के लिए कांग्रेस में ये बैठकों का अंतिम दौर है और वहीं आज हुई बैठक सबसे अहम है। इसके बाद सिर्फ सोनिया गांधी को ही इस पर फैसला करना है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक सिद्धू की कांग्रेस में भूमिका को लेकर अगले 2 दिनों में फैसला हो सकता है। फिलहाल राज्य के सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह ने सिद्धू को उपमुख्यमंत्री और अभियान समिति का अध्यक्ष बनाने को लेकर कोई आपत्ति नहीं जताई है। लेकिन वह इसके साथ ही राज्य में एक और डिप्टी सीएम बनना चाहते हैं। ताकि बीजेपी और अकाली दल के दलित कार्ड का समाधान निकाला जा सके। वहीं कैप्टन किसी भी हाल में सिद्धू को प्रदेश कांग्रेस का अध्यक्ष बनाने के पक्ष में नहीं हैं।
हिंदू बनेगा प्रदेश अध्यक्ष
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक आज राहुल गांधी और प्रियंका गांधी के साथ प्रशांत किशोर की हुई बैठक में पीके ने कांग्रेस नेतृत्व को कैप्टन खेमे की ओर से हिंदू को पार्टी का प्रदेश अध्यक्ष बनाए जाने की रणनीति का भी खुलासा किया। इसके लिए कैप्टन अमरिंदर सिंह खेमे से प्रदेश अध्यक्ष के रूप में विजय इंदर सिंगला और मनीष तिवारी नाम पर चर्चा की गई। हालांकि फैसला कांग्रेस आलाकमान को करना है।
सिद्धू के आज फोड़ा सियासी ट्वीट
वहीं आज दिल्ली में सिद्धू को लेकर अहम बैठक चल रही थी। तो दूसरी तरफ पंजाब में सिद्धू ने एक सियासी ट्विट बम फोड़ा और इसके बाद राज्य में कयासों का दौर शुरू हो गया। सिद्धू ने आम आदमी पार्टी की तारीफ की और कहा कि AAP ही उनके विकास के एजेंड को समझती है। हालांकि सिद्धू के ट्विट का AAP की तरफ से कोई जवाब नहीं आया।