दरभंगा में अवैध वसूली का आरोप लगाकर लोगों ने शुभंकरपुर टीओपी पर हमला बोल दिया। गुस्साए लोगों ने टीओपी में घुसकर काफी उपद्रव मचाया। सामानों को क्षतिग्रस्त कर दिया। उनका आरोप है कि टीओपी पुलिस पर बेवजह हमलोगों को परेशान और अवैध वसूली करती है। वहीं उपद्रव की सूचना मिलते ही घटना की सूचना कंट्रोल रूम को मिलते ही नगर थाना सहित कई थाना की पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले को शांत करवाया। स्थानीय लोगों का कहना है कि बाजितपुर और शुभंकरपुर गांव के लोगो के सुरक्षा प्रदान करने के यह टीओपी खुला था। लेकिन, सुरक्षा देने की बजाय पुलिस लोगों से अलग-अलग तरीके से वसूली करती है।
देर रात घर लौटने वालों से वसूली
पीड़ित राहुल कुमार ने बताया कि इस क्षेत्र में रहने वाले अधिकांश लोग मजदूरी करने वाले हैं और काम से देर रात घर लौटते हैं। लौटने के दौरान रात्रि गश्ती कर रही टीओपी पुलिस रोककर लेती है और टॉर्चर करते हुए अवैध वसूली करती है। पूर्व में भी इस तरह की शिकायत टीओपी प्रभारी के पास की गयी है। प्रभारी द्वारा जांच कर आवश्यक कार्रवाई आश्वासन दिया गया। आजतक कोई कार्रवाई नहीं की गयी। मंगलवार रात भी ऐसा ही हुआ। पुलिस ने आम लोगों को रोककर हमलोगों के साथ बदसूलकी की है।
उपद्रवियों की तलाश में छापेमारी की जारी
वहीं इस मामले में शुभंकरपुर टीओपी प्रभारी अखिलेश कुमार ने बताया कि हमारे थाना पर कुछ उपद्रवी तत्वों ने आकर तोड़फोड़ किया है। पुलिस द्वारा गश्ती के दौरान सुरक्षा को लेकर चेकिंग किया जाता है। अगर स्थानीय लोगों को यहां के पुलिस बल से किसी तरह की परेशानी है तो उन्हें मेरे पास आकर शिकायत करनी चाहिए। लेकिन, उनलोगों ने मुझसे कुछ नही कहा और सीधे टीओपी में घुसकर तोड़फोड़ करने लगे। इस दौरान उपद्रवियों ने कार्यालय में रखे महत्वपूर्ण कागजात को फार दिया है। कई कीमती सामान भी क्षतिग्रस्त कर दिए। पुलिस इस मामले की छानबीन कर रही है। उपद्रवियों की तलाश में छापेमारी की जा रही है। कुछ संदिग्धों से पूछताछ की जा रही है। मामले में आगे की कार्रवाई चल रही है।