जम्मू-कश्मीर के पहलगांव में आतंकियों की बर्बर हमले को लेकर उपजा आक्रोश बढ़ता जा रहा है। गुरुवार को भी देशभर में प्रदर्शन हुए। जगह-जगह लोगों ने कैंडल मार्च निकाला। दिल्ली में पाकिस्तानी उच्चायोग के सामने लोगों ने प्रदर्शन कर गुस्से का इजहार किया। करीब तीन सौ लोगों ने उच्चायोग के सामने प्रदर्शन किया।
पाकिस्तानी उच्चायोग के पास सुरक्षा व्यवस्था हटाई
इस बीच, पुलिस ने उच्चा आयोग के आसपास लगे बैरिकेड हटा लिए हैं। आतंकियों की करतूत के विरोध में शुक्रवार को दिल्ली बंद का एलान किया गया है। उत्तर प्रदेश, बिहार, उत्तराखंड, पंजाब और हरियाणा समेत कई राज्यों में लगादार दूसरे दिन भी प्रदर्शन हुआ।
पंजाब के छह शहरों होशियारपुर, मुक्तसर, आनंदपुर साहिब, अमृतसर के जंडियाला गुरु, पठानकोट व कपूरथला में बाजार भी बंद रहे। होशियारपुर में कर्फ्यू जैसा माहौल रहा। विरोध में राजनीतिक दलों भाजपा, कांग्रेस, आप व अकाली दल के अलावा विभिन्न सामाजिक, हिंदू व धार्मिक संगठनों ने भी प्रदर्शन किया और पाकिस्तान का पुतला फूंक घटना की कड़ी निंदा की।
गुरुग्राम के हिंदू व अन्य संगठनों ने दूसरे दिन भी प्रदर्शन कर रोष जताया। पटौदी में कांग्रेसियों ने कैंडल मार्च निकाला। बिहार में दूसरे दिन भी प्रदर्शन हुआ। पटना में सिख समुदाय के लोगों ने तख्त श्रीहरिमंदिर जी पटना साहिब के मुख्य द्वार से कैंडल मार्च निकाला।कई जिलों में कांग्रेस, भाजपा, विद्यार्थी परिषद, एआइएसएफ, विश्व हिंदू परिषद व बजरंग दल समेत विभिन्न संगठनों ने विरोध प्रदर्शन किया। देहरादून के मुस्लिम बहुल क्षेत्र के व्यापारियों ने सुबह दो घंटे व्यापारिक प्रतिष्ठान बंद रखे। पौड़ी के कोटद्वार व दुगड्डा में भी बाजार बंद रहे।