चंदौली, 7 जनवरी 2025, मंगलवार। चंदौली के डीडीयू नगर पालिका परिषद के वार्ड नंबर 12 स्थित चंधासी गांव में पंचायत भवन की जमीन पर पुलिस चौकी बनाए जाने के प्रस्ताव के खिलाफ मंगलवार को ग्रामीणों ने विरोध प्रदर्शन किया। ग्रामीणों का कहना है कि यह पंचायत भवन ग्राम समाज की संपत्ति है, जिसका उपयोग शादी-विवाह और अन्य सामुदायिक कार्यों के लिए होता रहा है।
प्रदर्शनकारियों ने कहा कि यदि पुलिस चौकी बनानी है, तो इसके लिए किसी अन्य सरकारी जमीन का चयन किया जाए। चौहान एकता फाउंडेशन के अध्यक्ष छांगुर सिंह चौहान ने कहा, “इस पंचायत भवन स्थल पर सामुदायिक भवन का निर्माण होना चाहिए, जिससे ग्रामीणों को लाभ हो। पुलिस प्रशासन द्वारा इस जमीन पर पुलिस चौकी बनाने की योजना सही नहीं है।”
प्रदर्शन में सैकड़ों ग्रामीण शामिल हुए और सभी ने पंचायत भवन पर पुलिस चौकी बनाने का विरोध करते हुए सामुदायिक भवन निर्माण की मांग को दोहराया। पुलिस प्रशासन ने अभी इस मामले में कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है, लेकिन ग्रामीणों के विरोध को देखते हुए यह मामला तूल पकड़ सकता है।