वाराणसी, 6 अगस्त 2025: चितईपुर पुलिस ने सुंदरपुर में एक बड़े सेक्स रैकेट का पर्दाफाश करते हुए दो स्पा सेंटर संचालकों, धीरज पटेल और इंद्रजीत उर्फ गोलू को गिरफ्तार किया। पुलिस ने तीन बैंक खातों को चिह्नित कर उनकी जांच शुरू कर दी है, जबकि संचालकों की संपत्तियां जब्त करने की प्रक्रिया भी तेज हो गई है।
सोमवार शाम को एसओजी-2 के प्रभारी अभिषेक पांडेय के नेतृत्व में सुंदरपुर रोड पर सोल ग्लैमर्स स्टूडियो और द रिलेक्स स्पा सेंटर पर छापेमारी की गई। इस दौरान आठ युवतियों और पांच युवकों को हिरासत में लिया गया, जिन्हें पूछताछ के बाद चेतावनी देकर छोड़ा गया। डीसीपी क्राइम सरवणन टी. ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी चोलापुर के हाजीपुर निवासी इंद्रजीत उर्फ गोलू और मिर्जामुराद के मनकईया भोरकला निवासी धीरज पटेल हैं।
पुलिस ने स्पा सेंटरों के रजिस्टर से 30 मोबाइल नंबर बरामद किए हैं, जिनकी छानबीन की जा रही है। संचालकों के व्हाट्सएप चैट और मोबाइल नंबरों से मैनेजर, मालिक और अन्य करीबियों के तार भी सामने आए हैं। बैंक खातों को फ्रीज करने और संपत्तियों को जब्त करने की कार्रवाई शुरू हो चुकी है।
गेस्ट हाउस भी निशाने पर
पुलिस को बीएचयू के हैदराबाद गेट, अस्सी और सामनेघाट क्षेत्रों में कई स्पा सेंटरों और गेस्ट हाउसों में अनैतिक गतिविधियों की सूचना मिली है। कमिश्नरेट पुलिस ने चेतावनी दी है कि चोरी-छिपे देह व्यापार और अनैतिक कृत्यों से धन कमाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी। बैंक खाते फ्रीज करने के साथ-साथ ऐसी गतिविधियों से जुड़ी संपत्तियों को भी जब्त किया जाएगा।
पुलिस की इस कार्रवाई से शहर में अवैध धंधों के खिलाफ सख्ती का साफ संदेश गया है। जांच का दायरा बढ़ने के साथ और भी खुलासे होने की संभावना है।