दिल्ली वालों को भाजपा के संकल्प और मोदी की गारंटी पर पूरा भरोसा है। मैं आपको विश्वास दिलाता हूं कि यहां के विकास में कोई कोर-कसर नहीं छोड़ूंगा। करतार नगर से समस्त दिल्लीवासियों को मेरा अभिनंदन! https://t.co/8AnNYiCeYs
नई दिल्ली, 29 जनवरी 2025, बुधवार। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बुधवार को कांग्रेस और आम आदमी पार्टी (आप) पर विगत 25 सालों में दिल्लीवासियों की दो-दो पीढ़ी ‘बर्बाद’ करने का आरोप लगाया। उन्होंने उत्तर-पूर्वी दिल्ली के करतार नगर में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि यह बहुत जरूरी है कि ‘विकसित भारत’ की राजधानी भी एक विकसित देश का ‘मॉडल शहर’ बने।
मोदी ने कहा कि दिल्ली के करोड़ों नागरिक सुबह-शाम अपनी पीड़ा व्यक्त करते हैं और उसमें सब कुछ आ जाता है। उन्होंने कहा कि यह 21वीं सदी है, इसके 25 साल बीत चुके हैं। इसमें कांग्रेस का कार्यकाल भी था और फिर 11 साल आप-दा सरकार को मिले। लेकिन दिल्ली की समस्या तो वहीं की वहीं है। 25 साल में इन दोनों ने आपकी दो-दो पीढ़ी को बर्बाद कर दिया है।
प्रधानमंत्री ने कहा कि किसी ने 14 साल राज किया तो किसी ने 11 साल राज किया, फिर भी वही जाम, वही गंदगी, वही टूटी-फूटी सड़कें, गलियों में बहता गंदा पानी, वही जलभराव और वही प्रदूषण है। उन्होंने कहा कि पीने के पानी के लिए लोग तरस रहे हैं, हाहाकार हो रहा है, कुछ नहीं बदला। इन हालातों से दिल्ली को आपके वोट की ताकत बाहर निकाल सकती है।
मोदी ने कहा कि उन्हें 11 साल के लंबित काम भी पूरे करने हैं और आने वाले 25-30 साल की तैयारियां भी करनी है। उन्होंने कहा कि इसलिए मैं दिल्लीवासियों से आग्रहपूर्वक कहना चाहता हूं… मोदी को दिल्ली की सेवा करने का मौका दीजिए। मैं देशभर में बहुत कुछ कर पाया हूं। लेकिन दिल्ली में आपने मुझे सेवा करने का अवसर नहीं दिया है। आपने 25 साल तक कांग्रेस भी देखी, आप-दा भी देखी। अब एक बार कमल को भी देख लीजिए, मुझे सेवा करने का अवसर दीजिए।
प्रधानमंत्री ने कहा है कि भारत के लोग ‘विकसित भारत’ के सपने को पूरा करने के लिए दिन-रात काम कर रहे हैं। इसके लिए जरूरी है कि दिल्ली भी एक विकसित शहर बने। उन्होंने दावा किया कि भाजपा की सरकार बनने पर वादे पूरे किए जाएंगे। उन्होंने कहा, “यह मोदी की गारंटी है, जिसका मतलब है कि वादे पूरे होंगे।” उन्होंने दिल्ली के लोगों से भाजपा को जिताने की अपील की।