प्रियंका गांधी और सपा चीफ अखिलेश यादव आज गोरखपुर में जनसभा करने पहुंचे, जहां युवाओं में काफी उत्साह दिखाई दी. वहीं इस सभा के दौरान भीड़ बेकाबू हो गई.
गोरखपुर : लोकसभा चुनाव के 6वें चरण में 14 सीटों पर वोटिंग चल रही है . बाकी बची अंतिम चरण को लेकर प्रदेश में राजनीति चरम पर है. वहीं आज योगी के गढ़ में इंडिया गठबंधन की जनसभा के दौरन भाजपा पर जमकर बरसीं प्रीयंका गांधी, उन्होंने कहा कि ये पवित्र धरती है. ये संदेश यहां से पूरे देश में भेजना है. ये केंद्र और प्रदेश की सरकारें किसके लिए चल रही है. क्या रोजगार मिला है? देश में 70 करोड़ लोग बेरोजगार हैं. पीएम मोदी को बताएं कि अब समय आ गया है. महंगाई कितनी है? गैस सिलिंडर कितने का मिल रहा है? हर चीज महंगी हो रही है. पीएम मोदी की जुबान से क्या निकल रहा है? बिहार के भाषण में ऐसे शब्द इस्तेमाल किया, जो किसी देश के पीएम ने किया होगा. BJP के प्रत्याशी कहते हैं कि ‘400 पार’ आने पर संविधान बदल देंगे और आरक्षण छीन लेंगे। वहीं, कांग्रेस पार्टी और INDIA गठबंधन आपसे आपके मद्दों की बात करती है।हम आपको बताते हैं कि महंगाई और बेरोजगारी के खिलाफ क्या किया जाएगा। महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए हम क्या कदम उठाएंगे।
प्रियंका गांधी ने कहा कि पीएम पद का हम सब आदर करते हैं. क्या पीएम मोदी की जिम्मेदारी नहीं बनती की इस पद की गरिमा रखें? आप देश को इतनी भी असलियत मत दिखाइए. आंखों की शर्म परिवार के लिये रखनी चाहिए. आने वाली पीढ़ी क्या कहेंगी? इनके प्रत्याशी जगह-जगह कह रहे हैं कि संविधान बदलना है. आज कांग्रेस पार्टी की गारंटी है रोजगार और नौकरी हर गरीब परिवार को प्रतिमाह 8,500 रुपए मिलेगा. किसान भाइयों की खेती के समान से जीएसटी हटाएंगे. फसल मुआवजा का भुगतान दिलाएंगे. पढ़ाई के कर्ज माफ करेंगे. दिहाड़ी 400 से कम कोई नहीं दे पाएगा. निषाद भाइयों के लिए बीमा और पहचान पत्र लाएंगे.
प्रियंका गांधी ने कहा कि कप्तानगंज, लक्ष्मीपुर, पडरौना, पटकुइया की चीनी मिल बंद हुई. अरबपति मित्रों के लिए सरकार चलाई है. बुनकरों का ऋण माफ नहीं होता है. पूरी सरकार इलेक्टोरल बांड से चंदा ले रही है. कुशीनगर एयरपोर्ट पर एक भी फ्लाइट नहीं आ रही है. सपा और कांग्रेस प्रत्याशी को जिताने के लिए आगे आइए. आपको रोजगार और नौकरी दिलाने का वादा करते हैं. इस चुनाव में जिस तरह से कांग्रेस-सपा ने गठबंधन के साथ लड़े हैं उसी तरह की जीत दिलाकर दिखाइए. पीएम मोदी कभी भैसों की बात करते हैं और मंगलसूत्र की बात करते हैं. आवारा पशु की समस्या इनके राज में बनी है. बिजली का बिल इनके राज में कितना अधिक आ रहा है.