प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का कांग्रेस पर हमला: संविधान को चोट पहुंचाने में एक परिवार ने कोई कसर नहीं छोड़ी

0
66
नई दिल्ली, 14 दिसंबर 2024, शनिवार। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोकसभा में संविधान अपनाने के 75 साल पूरे होने के मौके पर कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि एक परिवार ने संविधान को चोट पहुंचाने में कोई कसर नहीं छोड़ी।
पीएम मोदी ने कहा कि 55 वर्षों तक एक ही परिवार का शासन रहा, और इसी दौरान संविधान पर लगातार प्रहार किए गए। उन्होंने बाबा साहेब की बात का जिक्र भी किया और कहा कि मैं बाबा साहेब की बात कर रहा हूं, इतना वीडियो कट करके मत घुमाना।
पीएम मोदी ने अपने भाषण में कहा कि समान नागरिक संहिता का विषय भी संविधान सभा के ध्यान में था। उन्होंने कहा कि बाबा साहब आंबेडकर ने कहा था कि धार्मिक आधार पर बने पर्सनल लॉ को खत्म करने की जरूरत है। सुप्रीम कोर्ट ने भी कई बार यूसीसी लाने की बात कही है। हम इसे लागू करने के लिए पूरी ताकत से लगे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here