N/A
Total Visitor
34 C
Delhi
Sunday, July 6, 2025

प्रधानमंत्री मोदी आज उत्‍तराखंड के उत्‍तरकाशी जिले के दौरे पर रहेंगे।

उत्तराखंड में शीतकालीन पर्यटन को प्रोत्साहन देने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी आज गुरुवार को उत्‍तराखंड के उत्‍तरकाशी जिले के दौरे पर रहेंगे। वह पहले देहरादून के जौलीग्रांट एयरपोर्ट पहुंचे। यहां से वह उत्‍तरकाशी के हर्षिल पहुंचेंगे और गंगोत्री धाम के शीतकालीन गद्दी स्थल मुखवा में पूजा-अर्चना करेंगे। लगभग 11:30 बजे प्रधानमंत्री दिल्ली जाने को जौलीग्रांट एयरपोर्ट के लिए रवाना हो जाएंगे।

पीएम मोदी की एक झलक पाने को लोगों में खासा उत्‍साह

पीएम मोदी की एक झलक पाने को लोगों में खासा उत्‍साह दिख रहा है।जनसभा के लिए तैयार मुख्य पंडाल स्थानीय लोगों से भरता जा रहा है।

बड़ी संख्या में पुलिस बलों की तैनाती

हर्षिल में करेंगे जन सभा प्रस्तावित कार्यक्रम के अनुसार प्रधानमंत्री के द्वारा हर्षिल में जनसभा को भी संबोधित किया जाएगा। हर्षिल में जनसभा के लिए बड़ा पंडाल स्थापित करने के साथ ही साज-सज्जा कर सभी जरूरी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। डीएम डॉ. मेहरबान सिंह बिष्ट, एसपी सरिता डोबाल सहित प्रशासन व पुलिस के तमाम अधिकारी इन दिनों हर्षिल में ही डेरा डाले हुए हैं। प्रधानमंत्री के दौरे की व्यवस्थाओं को लेकर अन्य जिलों से भी बड़ी संख्या में पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारियों को हर्षिल क्षेत्र में तैनात किया गया है। क्षेत्र में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं और बड़ी संख्या में पुलिस बलों की तैनाती करने के साथ ही विभिन्न सुरक्षा एजेंसियों द्वारा क्षेत्र के चप्पे-चप्पे पर नजर रखी जा रही है।

पीएम मोदी को परोसा जाएगा खास खाना

हर्षिल : मुखवा गांव की होमस्टे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए खास गढ़वाली व्यंजन बनाए जा रहे हैं। यहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गढ़वाली व्यंजनों का भी स्वाद लेंगे। जिसमें हर्षिल की राजमा की दाल, चीणे का भात, फाफरे की रोटी, चौलाई का हलवा, सीबकथोर्न की चटनी, स्थानीय स्तर पर तैयार किया मक्खन आदि परोसा जाएगा। यहां प्रधानमंत्री होम स्टे का निरीक्षण भी करेंगे।

Advertisement

spot_img

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

2,300FansLike
9,694FollowersFollow
19,500SubscribersSubscribe

Advertisement Section

- Advertisement -spot_imgspot_imgspot_img

Latest Articles

Translate »