N/A
Total Visitor
31 C
Delhi
Wednesday, August 6, 2025

प्रधानमंत्री मोदी का मॉरीशस में स्वागत: भोजपुरी म्यूजिक और लोकगीतों ने बनाया गर्मजोशी भरा माहौल

https://twitter.com/narendramodi/status/1899363243820536073?t=_k0d0vCPNz_xcfLaVTdftA&s=09

नई दिल्ली, 11 मार्च 2025, मंगलवार। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को मॉरीशस पहुंचे, जहां उनका स्वागत पारंपरिक भोजपुरी म्यूजिक ग्रुप ‘गीत गवई’ के शानदार प्रदर्शन के साथ किया गया। महिलाओं ने भोजपुरी में लोकगीत गाकर उनके स्वागत को और खास बना दिया। ‘गीत गवई’ मॉरीशस में भारतीय प्रवासियों के लिए गहरा सांस्कृतिक महत्व रखता है और यह संगीत पारंपरिक रूप से महिलाओं द्वारा प्रस्तुत किया जाता है। इस संगीत परंपरा को यूनेस्को द्वारा दिसंबर 2016 में मानवता की अमूर्त सांस्कृतिक विरासत की प्रतिनिधि सूची में शामिल किया गया था। प्रधानमंत्री मोदी की मॉरीशस यात्रा का मुख्य उद्देश्य मॉरीशस के राष्ट्रीय दिवस समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होना है।

https://twitter.com/narendramodi/status/1899360772100092156?t=mO6aUys2VnmLSjUcGZd0hA&s=09

प्रधानमंत्री मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर भोजपुरी में एक पोस्ट शेयर किया। उन्होंने लिखा, मॉरीशस में यादगार स्वागत भइल। सबसे खास रहल गहिरा सांस्कृतिक जुड़ाव, जवन गीत-गवई के प्रदर्शन में देखे के मिलल। ई सराहनीय बा कि महान भोजपुरी भाषा मॉरीशस के संस्कृति में आजुओ फलत-फूलत बा और मॉरीशस के संस्कृति में अबहियो जीवंत बा।
https://twitter.com/narendramodi/status/1899355979122348433?t=R7Lt5q91tZaXui0V8_Trfw&s=09
नरेन्द्र मोदी ने की मॉरीशस के राष्ट्रपति धरम गोखुल से भेंट, द्विपक्षीय संबंधों पर की चर्चा
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मंगलवार को मॉरीशस के राष्ट्रपति धरम गोखुल से मुलाकात की तथा दोनों नेताओं ने खास एवं घनिष्ठ द्विपक्षीय संबंधों को और मजबूत बनाने पर चर्चा की। मंगलवार सुबह दो दिवसीय राजकीय यात्रा पर मॉरीशस पहुंचे प्रधानमंत्री मोदी ने ‘स्टेट हाउस’ में गोखुल से मुलाकात की। मोदी ने ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, मॉरीशस के राष्ट्रपति महामहिम श्री धरमबीर गोखुल के साथ बहुत अच्छी बैठक हुई। वह भारत और भारतीय संस्कृति से अच्छी तरह परिचित हैं। मॉरीशस के राष्ट्रीय दिवस समारोह का हिस्सा बनने के लिए आमंत्रित करने को लेकर मैंने आभार व्यक्त किया। हमने विभिन्न क्षेत्रों में द्विपक्षीय संबंधों को और बढ़ावा देने के तौर-तरीकों पर चर्चा की।
https://twitter.com/narendramodi/status/1899464844899921981?t=LuX_mtM4bXkGksKBW39Y-Q&s=09
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि मॉरीशस के राष्ट्रीय दिवस समारोह में दूसरी बार मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होना उनके लिए सम्मान की बात है। प्रधानमंत्री मोदी ने एक विशेष सम्मान के रूप में राष्ट्रपति गोखुल और प्रथम महिला वृंदा गोखुल को ‘ओसीआई कार्ड’ सौंपे। उन्होंने महाकुंभ से पीतल और तांबे के बर्तन में संगम का पवित्र जल भी राष्ट्रपति गोखुल को उपहार स्वरूप भेंट किया। मोदी ने गोखुल को बिहार का सुपरफूड मखाना भी भेंट किया। प्रधानमंत्री ने राष्ट्रपति गोखुल की धर्मपत्नी को सादेली शिल्पकला युक्त बक्से में बनारसी रेशमी साड़ी भेंट की।
वार्ता के बाद राष्ट्रपति गोखुल ने प्रधानमंत्री मोदी के सम्मान में राजकीय भोज दिया। प्रधानमंत्री मोदी ने ‘स्टेट हाउस’ में आयुर्वेद उद्यान का भी दौरा किया, जिसे भारत सरकार के सहयोग से स्थापित किया गया है। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि आयुर्वेद समेत पारंपरिक चिकित्सा के लाभों को आगे बढ़ाने में मॉरीशस भारत का एक महत्वपूर्ण साझेदार है। मोदी ने ‘एक्स’ पर लिखा, यह प्रशंसनीय है कि मॉरीशस के स्टेट हाउस में आयुर्वेदिक गार्डन बनाया गया है। मुझे इस बात की भी खुशी है कि मॉरीशस में आयुर्वेद लोकप्रियता हासिल कर रहा है। राष्ट्रपति धर्मबीर गोखुल और मैं आयुर्वेदिक गार्डन गए, जिससे मुझे इसे प्रत्यक्ष रूप से देखने का अवसर मिला।
राष्ट्रपति गोखुल से मुलाकात करने से पहले प्रधानमंत्री मोदी और मॉरीशस के प्रधानमंत्री नवीनचंद्र रामगुलाम ने ‘सर शिवसागर रामगुलाम बॉटनिकल गार्डन’ में एक पौधा लगाया। मोदी के पहुंचने पर हवाई अड्डे पर उनके समकक्ष रामगुलाम और अन्य नेताओं ने उनका भव्य स्वागत किया। मोदी करीब 10 साल बाद मॉरीशस पहुंचे हैं। पिछली बार उन्होंने 2015 में मॉरीशस की यात्रा की थी।

Advertisement

spot_img

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

2,300FansLike
9,694FollowersFollow
19,500SubscribersSubscribe

Advertisement Section

- Advertisement -spot_imgspot_imgspot_img

Latest Articles

Translate »