प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज चीफ जस्टिस (सीजेआई) डीवाई चंद्रचूड़ के आवास पर पहुंचे। उन्होंने गणपति बप्पा का दर्शन-पूजन किया। प्रधानमंत्री के गणपति पूजन की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। चंद्रचूड़ ने भगवान गणेश से सभी के लिए सुख, समृद्धि और उत्तम स्वास्थ्य की कामना की। बता दें कि गणेशोत्सव की शुरुआत विगत सात सितंबर को हुई है। गणपति बप्पा के भक्त 10 दिनों तक आराधना करते हैं। महाराष्ट्र में गणेशोत्सव की अवधि में खास उत्साह देखने को मिलता है।