नई दिल्ली, 29 जनवरी 2025, बुधवार। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने महाकुंभ के दौरान हुई भगदड़ की घटना पर गहरा दुख व्यक्त किया है। उन्होंने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में कहा कि यह हादसा अत्यंत दुखद है और इसमें जिन श्रद्धालुओं ने अपने परिजनों को खोया है, उनके प्रति उनकी गहरी संवेदनाएं हैं। प्रधानमंत्री ने यह भी कहा कि वह लगातार उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के संपर्क में हैं और स्थानीय प्रशासन पीड़ितों की हरसंभव मदद में जुटा हुआ है। उन्होंने सभी घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना भी की है।
इस बीच, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बताया कि महाकुंभ में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ है। प्रयागराज में आज लगभग 8-10 करोड़ श्रद्धालु मौजूद हैं। कल लगभग 5.5 करोड़ श्रद्धालुओं ने महाकुंभ का स्नान किया था। श्रद्धालुओं के संगम नोज पर जाने से भारी दबाव बना हुआ है। महाकुंभ में भगदड़ की घटना के बाद कई घायलों को मेला क्षेत्र में बने केंद्रीय अस्पताल में ले जाया गया। कई घायलों के रिश्तेदार भी वहां पहुंचे, साथ ही कुछ वरिष्ठ प्रशासनिक और पुलिस अधिकारी भी वहां पहुंचे।
त्रिवेणी संगम – गंगा, यमुना और सरस्वती का संगम – हिंदुओं द्वारा सबसे पवित्र माना जाता है। ऐसी मान्यता है कि महाकुंभ के दौरान और विशेषकर मौनी अमावस्या जैसी विशेष स्नान तिथियों पर इसमें डुबकी लगाने से लोगों के पाप धुल जाते हैं और उन्हें मोक्ष मिलता है।