राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद आज से तीन दिवसीय कानपुर यात्रा पर हैं। शाम को करीब छह बजे वो प्रेसिडेंट ट्रेन महाराजा एक्सप्रेस से झींझक स्टेशन पहुंचे। झींझक में ट्रेन का पहला 15 मिनट का स्टॉपेज है। यहां रूकने के बाद अलगा स्टॉपेज रूरा और फिर कानपुर सेंट्रल है। जहां राष्ट्रपति का स्वागत करने के लिए राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और सीएम योगी कानपुर पहुंचे चुके हैं।
झींझक स्टेशन पर ट्रेन से उतरते ही राष्ट्रपति का जोरदार स्वागत किया गया। ट्रेन में उनकी पत्नी भी मौजूद हैं। प्लेटफार्म पर पहुंचते ही राष्ट्रपति कोविंद ने हाथ जोड़ सभी का अभिवादन किया। राष्ट्रपति ने अपने संबोधन में कहा कि मैं 2019 से अपनी जमीन पर आने की सोच रहा था अब आया हूं। अपनों के बीच आने की खुशी को मैं चंद शब्दों में बयां नहीं कर सकता हूं। दोस्तों और परिवार से मिलने का जो सुख है वो मैं यहां आकर महसूस कर पा रहा हूं।
हालांकि उनकी भतीजी अंजली कोविंद का नाम सूची में न होने की वजह से उन्हें अंदर नहीं जाने दिया गया लेकिन राष्ट्रपति की भाभी और भतीजी हेमलता कोविंद स्टेज पर उनके पास उनसे मिलने के लिए पहुंचीं। इस दौरान स्टेज पर राष्ट्रपति के कुछ बचपन के दोस्त भी मौजूद रहे।
राष्ट्रपति दिल्ली के सफरदजंग रेलवे स्टेशन से प्रेसिडेंट ट्रेन महाराजा एक्सप्रेस से सुबह कानपुर के लिए रवाना हुए थे। शाम पांच बजे महाराजा एक्सप्रेस इटावा पहुंची थी। रेलवे ट्रैक के आसपास बने घरों के लोग इस शाही ट्रेन को देखने के लिए छतों पर आ गए थे। सुरक्षा के चलते दिल्ली हावड़ा रूट पर मालगाड़ियों का आवागमन रोका गया है। प्रेसिडेंट ट्रेन अलीगढ़ की सीमा पार कर चुकी है।
सोमना स्टेशन से ट्रेन नॉन स्टॉप गुजरी। इस दौरान क्षेत्र के सभी ओवर ब्रिज, अंडरपास, रेलवे ट्रैक पर सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतजाम रहे। अलीगढ़ जंक्शन के प्लेटफार्म तीन से राष्ट्रपति की स्पेशल ट्रेन दोपहर 2:30 बजे काफी स्पीड से मात्र दस सेकेंड में ही गुजर गई। इस दौरान अलीगढ़ जंक्शन पर एडीएम सिटी, सिटी मजिस्ट्रेट, सीएफओ सहित कई अधिकारी मौके पर रहे।
ट्रेन शाम को सात बजे तक कानपुर सेंट्रल स्टेशन पहुंचेगी। राष्ट्रपति के आगमन को लेकर अधिकारी तैयारियों में जुटे हैं। हेलीकॉप्टर से लैंडिंग ट्रायल भी कराया जा रहा है। इसी के साथ उन सभी स्थानों पर सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौंबद की जा रही है जहां राष्ट्रपति पहुंचेंगे।
राष्ट्रपति की कानपुर यात्रा: झींझक स्टेशन पर दोस्तों से होगी मुलाकात, बाहर देवर से मिलने के इंतजार में खड़ी भाभी और भतीजी अंजली-हेमलता – फोटो : amar ujala
पहले वह झींझक और रूरा रेलवे स्टेशनों पर रुकेंगे और परिजनों-संबंधियों से मुलाकात करेंगे। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ठीक 18 माह बाद अपने शहर आ रहे हैं। वह कानपुर में तीन दिन रहेंगे। आज शाम साढ़े सात बजे वह प्रेसिडेंट ट्रेन महाराजा एक्सप्रेस से सेंट्रल स्टेशन पहुंचेंगे। यहां राज्यपाल आनंदी बेन पटेल और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ उनकी अगवानी करेंगे।
इसके बाद राष्ट्रपति और राज्यपाल सर्किट हाउस जाएंगे, जबकि मुख्यमंत्री लखनऊ लौट जाएंगे। राष्ट्रपति बनने के बाद कोविंद पहली बार तीन दिन के प्रवास पर कानपुर आ रहे हैं। इस प्रवास में वे कानपुर देहात स्थित अपने पैतृक गांव परौंख भी जाएंगे। 25 जून को कानपुर आते समय राष्ट्रपति की विशेष ट्रेन उनके गृह जनपद के झींझक और रूरा रेलवे स्टेशनों पर 15-15 मिनट रुकेगी।
राष्ट्रपति के साथ उनकी पत्नी और रेल मंत्री –
यहां वे कुछ परिजनों और मित्रगणों से मुलाकात करेंगे। इसके बाद राष्ट्रपति सीधे कानपुर उतरेंगे। 26 जून को राष्ट्रपति का पूरा दिन रिजर्व है। इस दौरान वह शहर के 50 से ज्यादा लोगों से मुलाकात करेंगे। 27 जून को राष्ट्रपति सुबह नौ बजे हेलीकॉप्टर से अपने पैतृक गांव परौंख पहुंचेंगे। यहां अलग-अलग कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे।
साथ ही परिजनों, मित्रों, जनप्रतिनिधियों और ग्रामीणों से मुलाकात करेंगे। शाम करीब छह बजे तक राष्ट्रपति फिर से कानपुर नगर स्थित सर्किट हाउस पहुंचेंगे। यहां रात्रि विश्राम के बाद 28 जून की सुबह 10 बजे विशेष ट्रेन से लखनऊ रवाना हो जाएंगे। मुख्यमंत्री 27 जून को राष्ट्रपति के गांव परौंख भी आ सकते हैं हालांकि, गुरुवार रात तक उनका सिर्फ 25 जून का कार्यक्रम जारी हुआ।