संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस के प्रवक्ता स्टीफन दुजारिक ने कहा कि अफगानिस्तान के लिए एक विशेष प्रतिनिधि नियुक्त करने की प्रक्रिया जारी है। विशेष दूत की नियुक्ति कब होगी के सवाल पर दुजारिक ने कहा कि इस संबंध में जैसे ही कोई निर्णय होता है, उसकी जानकारी दी जाएगी। विशेष दूत के नामांकन के लिए संयुक्त राष्ट्र के अंदर महीनों से बहस जारी है। वहीं, तालिबान शासन अफगानिस्तान के लिए एक नए विशेष प्रतिनिधि की नियुक्ति का विरोध कर रहा है। तालिबान शासन को रूस और ईरान सहित कई देशों का समर्थन प्राप्त है, जो विशेष दूत की नियुक्ति के खिलाफ हैं।
संयुक्त राष्ट्र में भारत अफगानिस्तान पर रख चुका है अपना विचार
इससे पहले, संयुक्त राष्ट्र में भारत की स्थायी प्रतिनिधि रुचिरा कंबोज ने कहा था कि वैश्विक समुदाय का अफगानिस्तान को लेकर जो समग्र उद्देश्य है, भारत की भी वही प्राथमिकताएं हैं। संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में अफगानिस्तान के मुद्दे पर बैठक हुई थी। जिसमें भारतीय प्रतिनिधि ने कहा था कि युद्धग्रस्त अफगानिस्तान में आतंकवाद से निपटने की जरूरत है क्योंकि इसका सीधा असर हम पर होता है। कंबोज ने कहा था कि हमारा उद्देश्य अफगानिस्तान में शांति, सुरक्षा और स्थायित्व स्थापित करना है। वैश्विक समुदाय के अफगानिस्तान को लेकर उद्देश्य हैं, वही भारत की प्राथमिकताएं हैं, जिनमें आतंकवाद से निपटना, समावेशी सरकार का गठन, महिलाओं, बच्चों और अल्पसंख्यकों के अधिकारों की रक्षा, नशे के खिलाफ लड़ाई और मानवीय मदद देना शामिल है।
दोहा में भी अफगानिस्तान पर हुई थी चर्चा
18-19 फरवरी को कतर की राजधानी दोहा में अफगानिस्तान के मुद्दे पर बैठक हुई थी। बैठक में संयुक्त राष्ट्र के महासचिव एंटोनियो गुटेरस, भारत, कनाडा, चीन, फ्रांस और जर्मनी, ईरान, पाकिस्तान, रूस, सऊदी अरब, तुर्किए और संयुक्त अरब अमीरात, ब्रिटेन और अमेरिका के विशेष प्रतिनिधि शामिल हुए।
जेल में इमरान की सुरक्षा पर 12 लाख रुपये महीने का खर्च
पाकिस्तान में रावलपिंडी की अडियाला जेल में बंद पूर्व पीएम इमरान खान की सुरक्षा पर हर माह 12 लाख रुपये का खर्च आ रहा है। जेल अधिकारियों द्वारा लाहौर हाईकोर्ट में पेश रिपोर्ट के मुताबिक, खान को जेल परिसर के अंदर विशेष सुविधाएं प्रदान की गई हैं। इन सब पर भारी खर्च आ रहा है।
देबनाथ ने इंपीरियल कॉलेज को जिता दिया यूनिवर्सिटी चैलेंज
ब्रिटेन में इंपीरियल कॉलेज लंदन की क्विज टीम ने ‘यूनिवर्सिटी चैलेंज’ की चैंपियन ट्रॉफी जीत ली है। इस टीम में कोलकाता के कम्प्यूटेशनल विज्ञान स्नातक सौरजीत देबनाथ शामिल हैं। ब्रिटिश टीवी के सबसे कठिन क्विज टूर्नामेंट में 31 वर्षीय देबनाथ ने अंतिम दौर में कई मुश्किल सवालों के जवाब दिए। एजेंसी
जलवायु लक्ष्य बाध्यकारी बनाने की याचिकाओं पर अहम फैसला
यूरोप के शीर्ष मानवाधिकार कोर्ट ने छह पुर्तगाली युवकों व फ्रांस के एक मेयर की ओर से दाखिल उस मुकदमे को मंगलवार को खारिज कर दिया जिसमें अनुरोध किया गया था कि देशों को अंतरराष्ट्रीय लक्ष्य हासिल करने के लिए ग्रीनहाउस गैसों का उत्सर्जन कम करने का आदेश दिया जाए। हालांकि, कोर्ट ने इसी तरह के कदम की मांग कर रहीं स्विट्जरलैंड की बुजुर्ग महिलाओं की याचिका का समर्थन किया। जलवायु लक्ष्यों को बाध्यकारी बनाने की याचिकाओं पर यूरोपीय मानवाधिकार कोर्ट ने फ्रांसीसी मेयर व 6 पुर्तगालियों समेत 2,000 से अधिक सदस्यों द्वारा दाखिल तीन मुकदमों में यह मिलाजुला अहम फैसला सुनाया।
हैती पुलिस ने मुठभेड़ में अगवा मालवाहक जहाज मुक्त कराया
हैती पुलिस ने कहा कि उसने चावल से लदा एक अगवा मालवाहक पोत पांच घंटे से अधिक समय की मुठभेड़ के बाद मुक्त करा लिया है। अधिकारियों ने एक बयान में कहा कि राजधानी पोर्ट-ऑ-प्रिंस के तट के पास हुई गोलीबारी में दो पुलिस अधिकारी घायल हो गए और गिरोह के कई सदस्य मारे गए। इन गुटों के नाम 5 सेकंड्स और तालिबान गैंग थे। इन गुटों ने जहाज पर लदे 60,000 बोरी चावल में से करीब 10,000 बोरी चावल चुरा लिया।
पाकिस्तान में बैसाखी मनाने जाएंगे 2,843 सिख तीर्थयात्री
पाकिस्तान ने बैसाखी पर्व के लिए भारत के 2,843 सिख तीर्थ यात्रियों को वीजा दिया है। दिल्ली स्थित पाकिस्तान उच्चायोग ने बताया, 13-22 अप्रैल तक ये श्रद्धालु पाकिस्तान में डेरा साहिब, पंजा साहिब, ननकाना साहिब व करतारपुर साहिब गुरद्वारे जा सकेंगे।
सेमीकंडक्टर और हरित विकास पर ध्यान देंगे भारत-बेल्जियम : जयशंकर
विदेश मंत्री एस जयशंकर व बेल्जियम के विदेश मंत्रालय के महासचिव थियोडोरा जेंट्जिस ने मंगलवार को भारत, बेल्जियम और यूरोपीय संघ के बीच आर्थिक और राजनीतिक सहयोग को मजबूत करने पर चर्चा की। दोनों ने सेमीकंडक्टर्स, हरित विकास के साथ साथ हमारे हीरा उद्योग की चिंताओं पर भी चर्चा की। जयशंकर ने मुलाकात के बाद सोशल मीडिया पर यह जानकारी दी।
दोनों नेताओं ने अपने देशों के बीच संबंधों की समीक्षा भी की। उन्होंने क्षेत्रीय और वैश्विक विकास पर विचारों का आदान-प्रदान किया। वे पश्चिम एशिया क्षेत्र और रूस-यूक्रेन संघर्ष में शांति और सुरक्षा की शीघ्र बहाली के लिए सहयोग और समर्थन बढ़ाने की आवश्यकता पर सहमत हुए।
भारत में व्यापार मिशन भेजेगा बेल्जियम
बेल्जियम के पीएम डी क्रू ने कहा कि दोनों नेताओं ने सेमीकंडक्टर, फार्मास्यूटिकल्स और ग्रीन हाइड्रोजन के क्षेत्रों सहित नई दिल्ली और ब्रुसेल्स के बीच बढ़ते वाणिज्यिक संबंधों पर चर्चा की। उन्होंने कहा, बेल्जियम भारत में एक शाही व्यापार मिशन भेजेगा। पिछले महीने, पीएम मोदी ने डी क्रू से टेलीफोन पर बात की थी और ब्रुसेल्स में पहले परमाणु ऊर्जा शिखर सम्मेलन की सफल मेजबानी के लिए बधाई दी थी।
पाकिस्तान : बलूचिस्तान में दो बम धमाकों में तीन मरे, 20 घायल
कराची। पाकिस्तान के अशांत बलूचिस्तान प्रांत में दो अलग-अलग बम धमाकों में एक पुलिसकर्मी सहित तीन लोगों की मृत्यु हो गई, जबकि 20 अन्य घायल हो गए। पहली घटना क्वेटा जिले के कुचलक इलाके में एक मस्जिद में मगरिब की नमाज के वक्त हुई, जिसमें एक पुलिसकर्मी मरा व 15 अन्य घायल हो गए। दूसरी घटना बलूचिस्तान के खुजदार शहर के एक बाजार में हुई, जिसमें दो मरे व 5 अन्य घायल हो गए। बाजार में ईद की खरीदारी के लिए महिलाओं-बच्चों की भारी भीड़ थी। घायलों को खुजदार टीचिंग अस्पताल ले जाया गया। बम निरोधक दस्ते के अधिकारी दोनों स्थानों की जांच कर रहे हैं। प्रारंभिक जांच से पता चला है कि उमर फारूक चौक और मस्जिद के पास खड़ी की गई मोटरबाइक में आईईडी बम लगाए गए थे।
नेपाल में राजशाही की बहाली के लिए प्रदर्शन, पुलिस से झड़प में कई घायल
काठमांडो। नेपाल की राजधानी काठमांडो में राजशाही की बहाली की मांग एक बार फिर जोर पकड़ रही है। इसे लेकर मंगलवार को हजारों प्रदर्शनकारी सड़कों पर उतर आए। इस दौरान उनकी पुलिस के साथ झड़प हो गई, जिसमें कई लोग घायल हो गए। 2008 में सत्ता से हटाए गए पूर्व राजा ज्ञानेंद्र के समर्थकों ने प्रधानमंत्री और अन्य प्रमुख सरकारी विभागों के कार्यालयों तक पहुंचने के लिए बैरिकेड तोड़ने का प्रयास किया, जिन्हें रोकने के लिए पुलिस को लाठीचार्ज और पानी की बौछार करनी पड़ी।
इस विरोध प्रदर्शन का आह्वान ज्ञानेंद्र की प्रमुख समर्थक राष्ट्रीय प्रजातंत्र पार्टी या नेशनल डेमोक्रेटिक पार्टी ने किया था।
नवलनी की सहयोगी की बढ़ीं मुश्किलें
रूस के दिवंगत नेता एलेक्सी नवलनी की पूर्व सहयोगी लिलिया चानिशेवा की मुश्किलें फिर बढ़ गई हैं। रूस की एक अदालत ने उनके कारावास के समय में दो साल बढ़ा दिए हैं। चानिशेवा बश्कोर्तोस्तान में नवलनी के कार्यालय की प्रमुख थीं, जिन्हें चरमपंथ के आरोप में दोषी ठहराया गया था। उन्हें पहले से ही साढ़ सात साल के कारावास की सजा मिली हुई है, अब कोर्ट के नए आदेश के बाद उनका कारावास कुल साढ़े नौ साल का हो गया है। चानिशेवा के वकील रामिल गिजातुलिन ने यह जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि मामले की सुनवाई एक बंद कमरे में हुई है।
नायरोबी के जिबूती तट पर जहाज दुर्घटना, 38 मौत
अफ्रीकी शहर नायरोबी के जिबूती तट पर एक जहाज दुर्घटना हो गई, जिसमें बच्चों सहित 38 प्रवासियों की मौत हो गई है। संयुक्त राष्ट्र की प्रवासन एजेंसी इंटरनेशनल ऑर्गनाइजेशन फॉर माइग्रेशन (आईओएम) ने मंगलवार को यह जानकारी दी है। आईओएम ने कहा कि हादसे में करीब छह लोग लापता हैं, जिन्हें मृत मान लिया गया है। हादसे में बचे 22 लोगों को आईओएम और स्थानीय अधिकारियों द्वारा सहायता प्रदान की जा रही है। आईओएम के क्षेत्रीय प्रवक्ता यवोन नडेगे ने कहा कि जहाज दुर्घटना जिबूती से लगभग 200 मीटर दूर हुई। प्रवासियों को ले जाने वाली नाव लगभग 2 बजे यमन से रवाना हुई थी।
व्हाइट हाउस ने दी ईद मुबारक
अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन ने दुनिया भर के मुस्लिमों को ईद की बधाई दी है। एक्स पर व्हाइट हाउस ने ट्वीट करते हुए कहा कि राष्ट्रपति बाइडन और उप राष्ट्रपति कमला हैरिस ने देश और दुनिया के मुस्लिमों को ईद-उल-फितर की शुभकामनाएं दी हैं। ईद मुबारक
भारतीय राजदूत ने इस्राइली श्रम मंत्री से की मुलाकात
इस्राइल में पदस्थ भारतीय राजदूत ने इस्राइल में भारतीय श्रमिकों की सुरक्षा और भलाई सहित भारत-इस्राइल संबंधों पर चर्चा करने के लिए इस्राइल के श्रम मंत्री से मुलाकात की। भारतीय दूतावास ने ट्वीट करते हुए कहा कि भारतीय श्रमिकों के अधिकारों और कल्याणों को सुनश्चित करने के लिए राजदूत को मंत्रालय की गतिविधियों की जानकारी दी गई।
USA: व्हाइट हाउस में जापान के पीएम का स्वागत
अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन और फर्स्ट लेडी जिल बाइडन ने मंगलवार को व्हाइट हाउस में जापान के पीएम फुमियो किशिदा और उनकी पत्नी यूको किशिदा का स्वागत किया। बाइडन ने जापान के प्रधानमंत्री को अमेरिका आने का न्यौता दिया था ताकि दोनों देश हिंद प्रशांत महासागर क्षेत्र में सहयोग बढ़ाने पर चर्चा कर सकें। बाइडन और उनकी पत्नी ने जापानी पीएम को उपहारस्वरूप एक मेज दी, जिसे पेंसिल्वेनिया की एक जापानी अमेरिकी कंपनी द्वारा बनाया गया है। यह मेज हाथ से बनी है। इसके अलावा भी जापानी पीएम को कई अन्य उपहार दिए गए।
दोनों नेताओं ने वॉशिंगटन के एक रेस्तरां में सीफूड डिनर का भी आनंद लिया। अमेरिका के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार ने बताया कि दोनों नेताओं के बीच सुरक्षा सहयोग बढ़ाने पर चर्चा हुई। साथ ही अंतरिक्ष के क्षेत्र में भी सहयोग बढ़ाने पर बात हुई। दोनों देशों के क्रिटिकल और इमर्जिगं तकनीक जैसे एआई, सेमीकंडक्टर और अक्षय ऊर्जा के अहम संस्थानों के बीच साझेदारी बढ़ाने को लेकर भी इस दौरे पर एलान किए जा सकते हैं। जापान, यूक्रेन को आर्थिक मदद देने वाले प्रमुख देशों में शामिल हैं। साथ ही जापान दक्षिणपूर्व एशिया और प्रशांत महासागर के देशों में सबसे बड़े निवेशकों में से एक है।