राष्ट्रपति जो बाइडन ने अपने बेटे हंटर को क्षमादान दिया, कहा उन्हें सिर्फ इसलिए निशाना बनाया गया क्योंकि वह उनके बेटे थे। 

0
38
राष्ट्रपति जो बाइडन अपने बेटे हंटर बाइडन के बचाव में आए हैं। उन्होंने हंटर को माफ करते हुए कहा कि उन्हें सिर्फ इसलिए निशाना बनाया गया क्योंकि वह उनके बेटे थे। 
बता दें, अमेरिकी राष्ट्रपति ने अपने बेटे हंटर को क्षमादान दे दिया है। रिपब्लिकन नेता के बेटे अवैध तरीके से हथियार रखने और बंदूक के लिए जांच में गलत जानकारी देने के दोषी पाए गए थे। खास बात है कि व्हाइट हाउस की तरफ से कहा जाता रहा है कि बाइडन अपने बेटे की सजा को कम नहीं नहीं करेंगे और न ही माफ करेंगे। मगर अब व्हाइट हाउस की तरफ से जारी बयान के अनुसार, बाइडन ने अपने बेटे हंटर के लिए क्षमादान पर हस्ताक्षर कर दिए हैं।
बाइडन ने रविवार रात को कहा, ‘मैंने मेरे पूरे कार्यकाल में एक सरल सा नियम अपनाया था कि अमेरिकी लोगों को सच बताना है। इससे उन्हें सब पता होगा और निष्पक्ष दिमाग वाले होंगे। अब सच यह है कि मैं न्याय प्रणाली में विश्वास करता हूं, मगर मैंने इससे जैसे लड़ाई की तो मेरा यह भी मानना है कि कच्ची राजनीति ने इस प्रक्रिया को संक्रमित कर दिया है और इससे न्याय की हत्या हो गई है। एक बार जब मैंने इस सप्ताह के अंत में यह निर्णय लिया, तो इसमें और देरी करने का कोई मतलब नहीं था।’
मौजूदा राष्ट्रपति ने कहा, ‘जिस दिन मैंने कार्यालय संभाला था उसी दिन मैंने कहा था कि मैं न्याय विभाग के फैसले में हस्तक्षेप नहीं करूंगा और मैंने अपना वादा निभाया भी। जबकि, मैं यह देख रहा था कि मेरे बेटे को चुन कर उसके खिलाफ अनुचित तरीके से मुकदमा चलाया जा रहा था।’

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here