मथुरा, 3 अगस्त 2025: भगवान श्रीकृष्ण की जन्मभूमि मथुरा में 16 अगस्त को श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का पर्व धूमधाम से मनाया जाएगा। इस पावन अवसर पर लाखों श्रद्धालुओं के आगमन को देखते हुए मथुरा नगरी में सुरक्षा व्यवस्था को अभेद्य बनाया गया है। मंदिर परिसर को 3 जोन और 17 सेक्टरों में बांटकर सुरक्षा की किलेबंदी की गई है, जिसमें अपर पुलिस अधीक्षक और डिप्टी एसपी रैंक के अधिकारी निगरानी करेंगे।
300 कैमरे, 62 बैरिकेड, 15 पार्किंग की व्यवस्था
श्रीकृष्ण जन्मस्थान पर सुरक्षा के लिए 300 कैमरे तैनात किए गए हैं, जिनमें 150 मंदिर प्रबंधन और 125 पुलिस प्रशासन की ओर से लगाए गए हैं। इसके अलावा, 62 बैरिकेड, 16 वॉच टावर और 15 पार्किंग स्थल श्रद्धालुओं की सुविधा और सुरक्षा के लिए तैयार किए गए हैं। ड्रोन और एंटी-ड्रोन तकनीक से मंदिर परिसर की हर गतिविधि पर पैनी नजर रखी जाएगी।
मध्यरात्रि को होगा भगवान का जन्म, गेट 3 से प्रवेश
16 अगस्त की मध्यरात्रि को भगवान श्रीकृष्ण का जन्मोत्सव मनाया जाएगा, जिसमें अभिषेक और धार्मिक अनुष्ठान होंगे। वीकेंड होने के कारण मथुरा और वृंदावन में लाखों श्रद्धालुओं के पहुंचने की उम्मीद है। श्रीकृष्ण जन्मभूमि के एसपी (सुरक्षा) राजकुमार अग्रवाल ने बताया कि श्रद्धालुओं का प्रवेश गेट नंबर 3 से और निकास गेट नंबर 1 से होगा। उन्होंने अपील की कि श्रद्धालु अपने सामान मंदिर के क्लॉक रूम में जमा करें और किसी भी इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस को साथ न लाएं।
पैरामिलिट्री और पुलिस की कड़ी निगरानी
सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत करने के लिए पुलिस के साथ-साथ पैरामिलिट्री बलों की तैनाती की गई है। मथुरा पुलिस का कहना है कि श्रद्धालुओं की सुरक्षा और सुविधा के लिए हर संभव कदम उठाए जा रहे हैं, ताकि जन्माष्टमी का यह पर्व शांति और भक्ति के साथ संपन्न हो।