25.1 C
Delhi
Friday, November 22, 2024

वाराणसी के डॉ सम्पूर्णानंद स्पोर्ट्स स्टेडियम में मार्निंग वॉक करने की तैयारी पूरी

✍️ विकास यादव
वाराणसी, 22 नवंबर 2024, शुक्रवार। बनारस के निवासियों के लिए अच्छी खबर है! डॉ सम्पूर्णानंद स्पोर्ट्स स्टेडियम में मार्निंग वॉक करने की तैयारी पूरी हो गई है। आगामी 1 दिसंबर से स्टेडियम में मार्निंग वॉकर्स की एंट्री शुरू हो जाएगी। आरएसओ विमला सिंह ने बताया, “स्टेडियम में मार्निग वॉक को लेकर हम प्रयासरत हैं। वॉकिंग ट्रैक बनकर तैयार है। जल्द ही इस पर काशीवासी जॉगिंग कर सकेंगे।” इस फैसले से शहर के निवासियों को स्वस्थ जीवनशैली अपनाने का अवसर मिलेगा। स्टेडियम में मार्निंग वॉक करने से लोगों को ताजी हवा और स्वच्छ वातावरण में व्यायाम करने का मौका मिलेगा। वाराणसी के निवासी अब अपने दिन की शुरुआत स्वस्थ और ऊर्जावान तरीके से कर सकेंगे। स्टेडियम में मार्निंग वॉक की शुरुआत से शहर के निवासियों में उत्साह का माहौल है।
वाराणसी के सिगरा स्टेडियम में मार्निंग वॉक की वापसी
वाराणसी के सिगरा स्टेडियम में मार्निंग वॉक की वापसी हो रही है। 2019 से बंद इस सुविधा को आगामी 1 दिसंबर से फिर से शुरू किया जा रहा है। खेल निदेशालय इसकी तैयारी में लगा हुआ है। आरएसओ डॉ विमला सिंह ने बताया, “हमने मार्निंग वाकर्स के लिए एक दिसंबर से स्टेडियम खोलने की योजना बनाई है। स्टेडियम में बने ट्रैक पर उन्हें जॉगिंग की अनुमति मिलेगी। इसके अलावा ओपन जिम का वो इस्तेमाल कर पाएंगे साथ ही वहां ओपन योग एरिया में वो योग कर सकेंगे।” स्टेडियम के निर्माण कार्य के शुरू होने के बाद यहां आम लोगों की इंट्री पर बैन लग गया था, लेकिन अब प्रधानमंत्री के उद्घाटन के बाद स्टेडियम में चहल-पहल शुरू हो गई है। स्विमिंग, बॉक्सिंग और कुश्ती के बाद अब यहां मार्निंग वॉक की भी अनुमति मिलेगी।
300 रुपये प्रतिमाह का रजिस्ट्रेशन करवाएं
वाराणसी के सिगरा स्टेडियम में मार्निंग वॉक करने का मौका हाथ से नहीं जाने दें! केवल 300 रुपये प्रतिमाह में आप भी बन सकते हैं सदस्य और स्टेडियम में मार्निंग वॉक का आनंद ले सकते हैं। आरएसओ ने बताया है कि कोई भी व्यक्ति 300 रुपये प्रतिमाह का रजिस्ट्रेशन करवाकर गेट पास प्राप्त कर सकता है और इसकी कोई लिमिट नहीं है। हालांकि, विशेषज्ञों का मानना है कि मार्निंग वॉक ट्रैक सॉफ्ट सरफेस का होना चाहिए, खासकर बुजुर्गों के लिए जिन्हें ज्यादा मॉर्निंग वॉक की आवश्यकता होती है। लेकिन स्टेडियम में डामर और गिट्टी से जोगिन ट्रैक तैयार किया गया है, जिससे बुजुर्गों के घुटने में समस्या हो सकती है।

Advertisement

spot_img

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

2,300FansLike
9,694FollowersFollow
19,500SubscribersSubscribe

Advertisement Section

- Advertisement -spot_imgspot_imgspot_img

Latest Articles

Translate »