प्रयागराज: संगम पर श्रद्धालुओं की उमड़ी भारी भीड़. पूर्णिमा के मौके पर गंगा स्नान कर पितरों का कर रहे श्राद्ध. श्रद्धालु अपने पूर्वजों का कर रहे हैं तर्पण और पिंडदान. पितरों के अर्पण, तर्पण और समर्पण का प्रतीक पितृ पक्ष 21 सितंबर से हो रहा है शुरू. लेकिन पूर्णिमा का श्राद्ध कर्म भाद्र पद शुक्ल पक्ष पूर्णिमा को किए जाने की है परंपरा.