उज्बेकिस्तान में हो रहे कॉमनवेल्थ वेटलिफ्टिंग चैंपियनशिप में वाराणसी के गाय घाट की पूर्णिमा पांडेय ने स्वर्ण पदक जीतकर 2022 में बर्मिंघम में होने वाले कॉमनवेल्थ गेम का टिकट हासिल कर लिया है। उन्होंने 86 प्लस भार वर्ग में कुल 229 किलो उठाकर जीत का स्वाद चखा।
पूर्णिमा की यह पहली स्वर्णिम जीत है। इससे पहले दो बार कॉमनवेल्थ वेटलिफ्टिंग चैंपियनशिप में रजत और कांस्य जीत चुकी हैं। पूर्णिमा ने बताया कि सीनियर वर्ग में उनका यह पहला स्वर्ण पदक है। इधर, काशी में पूर्णिमा की स्वर्णिम जीत के बाद खुशी का माहौल है।