प्रदूषण पर राजनीति: भाजपा ने स्कूलों को बंद करने की मांग की
दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने बुधवार को एक प्रेस कांफ्रेंस कर केजरीवाल-आतिशी सरकार को घेरा। उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार प्रदूषण कंट्रोल करने में पूरी तरह विफल रही है। पीएम 2.5 का सबसे बड़ा कारण धूल है, लेकिन सरकार टूटी फूटी सड़कों को ठीक कराने में असफल रही है। इससे आज PM 2.5 का स्तर 400 पार हो गया है। पीएम 10 का स्तर भी 1000 पार पहुंच गया है। उन्होंने कहा कि दिल्ली एक ऐसा गैस चैम्बर बन गया है जहां अरविंद केजरीवाल, आतिशी एवं गोपाल राय के आलावा हर आदमी खांस रहा है।
दिल्ली में प्रदूषण अपने चरम पर पहुंच गया है। पूरी दिल्ली में धुंध छाई हुई है और लोगों को आंखों में जलन महसूस हो रही है। लेकिन प्रदूषण बढ़ने के साथ साथ इस पर राजनीति भी तेज हो गई है। भाजपा ने आम आदमी पार्टी पर प्रदूषण से निपटने में असफल रहने का आरोप लगाया है। पार्टी ने प्रदूषण के नुकसान से मासूम बच्चों को बचाने के लिए पांचवी तक की कक्षाओं को बंद करने की मांग की है।
सचदेवा ने कहा कि ओखला लैंडफिल साइट की रिपोर्ट है कि वहां के प्रदूषण से लोगों को कैंसर जैसी बीमारियों का शिकार होना पड़ सकता है। बीजेपी के अनुसार, दिल्ली की तीनों लैंडफिल साइट के 4 से 5 किलोमीटर के क्षेत्र में हवा में जहरीले कण दुगने हो जाते हैं। लेकिन दिल्ली सरकार इसको साफ करने के लिए आज तक कोई कदम नहीं उठा पाई। आरोप है कि दिल्ली में पर्याप्त स्प्रिंकलर भी नहीं चलाये जा रहे हैं जिससे धूल के कणों को समाप्त करने में कोई सफलता नहीं मिल रही है।
दिल्ली भाजपा अध्यक्ष ने कहा है कि 400 के आसपास का PM 2.5 का स्तर ग्रैप 3 लगाने की जरूरत जता रहा है, पर दिल्ली सरकार प्रदूषण कंट्रोल पर बिल्कुल गम्भीरता नहीं दिखा रही है। उन्होंने कहा कि पंजाब से आ रहा पराली का धुंआ हो, या टूटी सड़कों से उड़ती धूल हो, या फिर प्रतिबंध के बावजूद खुले में चलते निर्माण स्थल, सबने मिलकर दिल्ली वालों का जीवन नरक बना दिया है।
Advertisement
Translate »