वाराणसी, 24 नवंबर 2024, रविवार। बनारस में एक चौंकाने वाली घटना घटी, जहां राजातालाब के थानाध्यक्ष अजित वर्मा को भीड़ ने बीच सड़क पर पीटा। यह घटना तब हुई जब थानाध्यक्ष सादी वर्दी में अपने परिवार के साथ जा रहे थे। तभी उनकी कार ने एक ऑटो में टक्कर मार दी, जिससे ऑटो में बैठा ड्राइवर घायल हो गया। भीड़ ने थानाध्यक्ष से कहा कि वे अपनी कार से बाहर निकलें, लेकिन जब उन्होंने ऐसा करने से इनकार कर दिया, तो भीड़ ने उन्हें जबरन खींच लिया और पीटना शुरू कर दिया। थानाध्यक्ष ने भीड़ से कहा कि वे एसओ हैं, लेकिन किसी ने उनकी बात नहीं सुनी। यह घटना हरहुआ तिराहे पर हुई।
यह घटना तब हुई जब अजित वर्मा सादी वर्दी में अपने परिवार के साथ जा रहे थे। उनकी कार की रफ्तार काफी तेज थी, जिससे ऑटो में टक्कर लग गई। ऑटो चालक घायल हो गया और कार का एक हिस्सा टूट गया। घटना की जानकारी मिलने के बाद एडीसीपी गोमती जोन आकाश पटेल, एसीपी पिंडरा प्रतीक कुमार, एसीपी राजातालाब अजय कुमार श्रीवास्तव और बड़ागांव सहित कई थानों की फोर्स पहुंच गई। घायल ऑटो चालक को दीनदयाल मंडलीय चिकित्सालय में भेजा गया, जहां से उसे ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया। ऑटो चालक के परिजनों का कहना है कि पुलिस वाले लापरवाही से गाड़ी चला रहे थे। पुलिस को प्रार्थना पत्र दिया गया है। वहीं, थानाध्यक्ष ने अज्ञात के खिलाफ मारने-पीटने की तहरीर दी है।