वाराणसी, 9 जुलाई 2025: बुधवार की सुबह वाराणसी के रामनगर थाना क्षेत्र में उस समय हड़कंप मच गया, जब पुलिस और गोतस्करों के बीच हुई तीखी मुठभेड़ में कुख्यात अपराधी मोहम्मद लादेन घायल हो गया। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में लादेन के पैर में गोली लगी, जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया। घायल बदमाश को तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसका इलाज जारी है।
क्या है पूरा मामला?
मोहम्मद लादेन, जिस पर वाराणसी में गो-तस्करी सहित कुल 9 मुकदमे दर्ज हैं, लंबे समय से पुलिस के रडार पर था। इनमें से 7 मामले गो-तस्करी से जुड़े हैं। पुलिस को बुधवार को गुप्त सूचना मिली कि लादेन रामनगर थानांतर्गत विश्वसुंदरी पुल के आसपास छिपा हुआ है। सूचना के आधार पर पुलिस ने इलाके की घेराबंदी की। जैसे ही पुलिस ने उसे पकड़ने की कोशिश की, लादेन ने फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने उसे घायल कर दबोच लिया।
पुलिस का कड़ा एक्शन
मुठभेड़ की सूचना मिलते ही काशी जोन के एडीसीपी सरवणन टी. और एसीपी कोतवाली प्रज्ञा पाठक घटनास्थल पर पहुंचे। फोरेंसिक टीम ने मौके से साक्ष्य जुटाए और जांच शुरू की। पुलिस अब लादेन के पूरे गैंग की कुंडली खंगाल रही है। गौरतलब है कि 26 जून को इसी गैंग के अन्य सदस्यों को 27 गोवंश के साथ गिरफ्तार किया गया था।
“गोतस्करी पर लगाम हमारी प्राथमिकता”
एडीसीपी सरवणन टी. ने कहा, “वाराणसी में गो-तस्करी के टॉप-10 अपराधियों पर पुलिस की पैनी नजर है। यह मुठभेड़ हमारे सख्त अभियान का हिस्सा है। हम इस गैंग के पूरे नेटवर्क को ध्वस्त करने के लिए कटिबद्ध हैं।”
पुलिस अब लादेन से पूछताछ कर गैंग के अन्य सदस्यों और उनके ठिकानों का पता लगाने में जुटी है। इस कार्रवाई से गो-तस्करी के खिलाफ वाराणसी पुलिस के कड़े रुख का स्पष्ट संदेश गया है।