वाराणसी, 12 सितंबर 2025: लंका पुलिस ने गुरुवार देर रात डाफी टोल प्लाजा के पास कुख्यात चेन स्नेचर और ₹25 हजार के इनामी बदमाश जयकांत को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया। मुठभेड़ में तीन राउंड फायरिंग हुई, जिसमें जयकांत के दाहिने पैर में गोली लगी और वह मौके पर गिर पड़ा। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए उसे हिरासत में ले लिया।
पुलिस को जयकांत के पास से एक तमंचा, कारतूस और बिना नंबर प्लेट की बाइक मिली। घायल अवस्था में उसे ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया है, जहां उसका इलाज चल रहा है।
पुलिस के मुताबिक, जयकांत बिहार के भभुआ का निवासी है और उसके खिलाफ लंका, चितईपुर और भेलूपुर थानों में 12 से ज्यादा आपराधिक मामले दर्ज हैं। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर उसकी पहचान होने के बाद पुलिस ने उस पर ₹25 हजार का इनाम रखा था।
घटना की सूचना मिलते ही डीसीपी क्राइम सरवणन टी. और एसीपी मौके पर पहुंचे। फॉरेंसिक टीम ने घटनास्थल से साक्ष्य और फिंगरप्रिंट एकत्र किए। डीसीपी क्राइम ने बताया कि यह गिरफ्तारी “ऑपरेशन चक्रव्यूह” का हिस्सा है। पुलिस अब जयकांत के आपराधिक नेटवर्क की जांच में जुट गई है।
जयकांत की गिरफ्तारी से शहर में चेन स्नेचिंग की वारदातों पर अंकुश लगने की उम्मीद है। पुलिस ने नागरिकों से अपील की है कि वे संदिग्ध गतिविधियों की जानकारी तुरंत साझा करें।