भारत में कोरोना की दूसरी लहर के बाद ऑस्ट्रेलिया ने भी उड़ानें निलंबित कर दी थीं। शुक्रवार को पीएम स्कॉट मॉरिसन ने कहा कि यह निलंबन शुक्रवार आधी रात से खत्म हो जाएगा। भारत में कोराना राहत सामग्री लेकर गया ऑस्ट्रेलिया का एक विमान वहां अटके ऑस्ट्रेलियाई नागरिकों को लेकर स्वदेश लौटेगा।
पीएम मॉरिसन ने फेसबुक पोस्ट में यह घोषणा की। ऑस्ट्रेलिया उन 30 से ज्यादा देशों में शामिल है, जो कोरोना से निपटने में भारत की मदद कर रहे हैं। शुक्रवार दिन में एक विमान दवाएं व अन्य राहत सामग्री लेकर सिडनी से भारत पहुंचा है। यही विमान भारत में फंसे ऑस्ट्रेलियाई नागरिकों को लेकर लौटेगा।