वाराणसी, 19 अक्टूबर 2024, शनिवार। अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को आ रहे हैं। उनके स्वागत को लेकर जगह-जगह पोस्टर बैनर लगाकर पदाधिकारियों के साथ कार्यकर्ताओं ने भी अपनी हाजिरी लगा दी है। यूं तो नरेन्द्र मोदी के वाराणसी दौरे से पहले उनके संसदीय क्षेत्र के हर एक सड़कों व चौराहें पर होर्डिंग लगाए गए हैं। लेकिन इस बीच एक पोस्टर काफी वायरल हो रहा है। ये पोस्टर भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष अमन सोनकर द्वारा लगाए गए है। इस होर्डिंग में भारत माता के नक्शा के साथ ही मोदी को 10 हाथों के साथ दिखाया गया है, जिनमें से प्रत्येक हाथ ‘स्वच्छ भारत मिशन’, ‘जन धन योजना’ और ‘मेक इन इंडिया’ जैसी अलग-अलग सरकारी योजनाओं का प्रतिनिधित्व करता है।
शहर के लंका, चितईपुर और सारनाथ इलाकों में लगाया गया यह होर्डिंग लोगों के बीच चर्चा का विषय बन गया है। इसको लेकर भाजयुमो नेता ने कहा कि पीएम के आने पर कार्यकर्ताओं में एक नई ऊर्जा दौड़ जाती है। पोस्टर में पीएम मोदी के दस हाथ दिए गए हैं, यह उनकी अनोखी कार्यशैली को दर्शाता है। उन्होंने कहा, भारत ही नहीं, बल्कि पूरी दुनिया ने अब प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को ‘युग पुरुष’ के रूप में स्वीकार कर लिया है। प्रधानमंत्री मोदी काशी से लगातार सांसद रहे हैं और काशी शिव की नगरी है। उन पर भगवान शिव का आशीर्वाद है। सोनकर ने कहा कि देश की जनता और काशी निवासियों को मोदी जैसा प्रतिनिधि मिलने पर गर्व है और यह होर्डिंग उसी प्रेम एवं कृतज्ञता की अभिव्यक्ति है।