नई दिल्ली, 15 अगस्त 2025: स्वतंत्रता दिवस के मौके पर लाल किले की प्राचीर से 12वीं बार तिरंगा फहराने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश को संबोधित करते हुए पाकिस्तान को कड़ा संदेश दिया। उन्होंने कहा, “खून और पानी एक साथ नहीं बह सकते।” यह बयान सिंधु जल समझौते को लेकर पाकिस्तान की मंशा पर करारा प्रहार माना जा रहा है। पीएम ने साफ किया कि यह समझौता भारत के हितों के खिलाफ है और इसे स्वीकार नहीं किया जाएगा।
सिंधु जल समझौता अन्यायपूर्ण: PM
मोदी ने कहा, “सिंधु जल समझौता ठीक नहीं है। इसका पानी दुश्मन की धरती को सींच रहा है, जबकि मेरे देश की जमीन प्यासी है। यह कैसा समझौता था, जिसने दशकों तक भारत का नुकसान किया?” उन्होंने जोर देकर कहा कि सिंधु का पानी भारतीय किसानों का हक है और अब इस अन्याय को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
पाक को चेतावनी: आतंक और ब्लैकमेल बर्दाश्त नहीं
पाकिस्तान के हालिया बयानों और परमाणु धमकियों पर निशाना साधते हुए पीएम ने कहा, “भारत अब न्यूक्लियर ब्लैकमेल सहन नहीं करेगा। आतंकियों और उनके समर्थकों को अलग-अलग नहीं माना जाएगा।” उन्होंने सेना को समय, तौर-तरीके और लक्ष्य चुनने की खुली छूट देने की बात कही, साथ ही चेतावनी दी कि किसी भी दुस्साहस का मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा।
ऑपरेशन सिंदूर की सराहना
पीएम ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ का जिक्र करते हुए कहा, “इस ऑपरेशन के वीर सपूतों ने आतंकियों को उनकी कल्पना से भी बड़ी सजा दी।” उन्होंने इसे देश की सुरक्षा के लिए मील का पत्थर बताया।
RSS के 100 साल पर गर्व
प्रधानमंत्री ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) की स्थापना के 100 साल पूरे होने पर उनकी जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा, “RSS दुनिया का सबसे बड़ा NGO है, जिसने 100 साल तक सेवा, समर्पण और अनुशासन के साथ राष्ट्र निर्माण में योगदान दिया।” पीएम ने संघ के स्वयंसेवकों को नमन करते हुए कहा कि यह संगठन देश के लिए प्रेरणा का स्रोत है। RSS इस साल 26 से 28 अगस्त तक दिल्ली के विज्ञान भवन में ‘100 इयर्स ऑफ संघ यात्रा न्यू होराइजन्स’ कार्यक्रम आयोजित करने जा रहा है।
युवाओं के लिए 1 लाख करोड़ की योजना
स्वतंत्रता दिवस पर युवाओं को बड़ा तोहफा देते हुए पीएम ने ‘प्रधानमंत्री विकासशील भारत रोजगार योजना’ की शुरुआत की। इस योजना के तहत प्राइवेट सेक्टर में पहली नौकरी पाने वाले युवाओं को 15,000 रुपये की सहायता दी जाएगी। साथ ही, रोजगार सृजन करने वाली कंपनियों को प्रोत्साहन राशि मिलेगी। पीएम ने कहा कि यह योजना 3.5 करोड़ नए रोजगार के अवसर पैदा करेगी।
देश को एकजुटता का संदेश
मोदी ने अपने संबोधन में देशवासियों से एकजुट रहने और आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में साथ देने की अपील की। उन्होंने कहा, “भारत अब कमजोर नहीं है। हमारी सेना और नीतियां देश को सुरक्षित और समृद्ध बनाने के लिए तैयार हैं।”
लाल किले से पीएम का यह संबोधन न केवल पाकिस्तान के लिए कड़ा संदेश है, बल्कि देश के युवाओं और किसानों के लिए भी नई उम्मीदों का प्रतीक बना है।