वाराणसी, 9 अप्रैल 2025, बुधवार: देश के प्रधानमंत्री और काशी के लोकप्रिय सांसद नरेंद्र मोदी एक बार फिर अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी की धरती पर कदम रखने जा रहे हैं। 11 अप्रैल को होने वाले इस दौरे में पीएम मोदी सेवापुरी विधानसभा क्षेत्र के मेंहंदीगंज में एक विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे। इस जनसभा को ऐतिहासिक बनाने के लिए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने कमर कस ली है और तैयारियों को अंतिम रूप देने में जुट गई है।
भाजपा के काशी क्षेत्र अध्यक्ष दिलीप पटेल ने बताया कि इस जनसभा में 50 हजार से ज्यादा लोगों को जुटाने का लक्ष्य रखा गया है। इस भव्य आयोजन को सफल बनाने के लिए 9 और 10 अप्रैल को पार्टी की ओर से व्यापक जनसंपर्क अभियान चलाया जाएगा। खास तौर पर जनसभा स्थल के आसपास के 16 प्रमुख गांवों पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। इन गांवों में जनप्रतिनिधियों और वरिष्ठ नेताओं की अगुवाई में टीमें गठित की गई हैं, जो घर-घर जाकर लोगों को आमंत्रित करेंगी।
गांव-गांव में जनसंपर्क का जोर
दिलीप पटेल खुद नागेपुर गांव में जनसंपर्क की कमान संभालेंगे। इसके अलावा जिलाध्यक्ष व एमएलसी हंसराज विश्वकर्मा मेंहंदीगंज, सेवापुरी विधायक नीलरतन पटेल ‘नीलू’ खजूरी, विधान परिषद सदस्य अश्वनी त्यागी हरपुर, गुजरात के पूर्व विधायक जगदीश पटेल हरसोस, विधान परिषद सदस्य धर्मेंद्र राय भिखारीपुर, जिला पंचायत अध्यक्ष पुनम मोर्या वीरभानपुर और पूर्व विधायक सुरेंद्र नारायण सिंह गंगापुर बाजार में कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर लोगों को जोड़ेंगे। इसी तरह गंजारी, बेनीपुर, कचनार, राजातालाब, रानी बाजार, कुण्डरिया, कल्लीपुर और रखौना जैसे गांवों में भी भाजपा के वरिष्ठ पदाधिकारी और कार्यकर्ता सक्रिय रहेंगे।
विधानसभाओं को मिला लक्ष्य
दिलीप पटेल ने बताया कि सेवापुरी विधानसभा को 20 हजार लोगों की भीड़ जुटाने की जिम्मेदारी दी गई है, क्योंकि जनसभा इसी क्षेत्र में हो रही है। वहीं, कैंट, शहर दक्षिणी, शहर उत्तरी, पिंडरा, अजगरा, रोहनिया और शिवपुर विधानसभाओं को 5-5 हजार लोगों को लाने का लक्ष्य दिया गया है। जिले के 20 मंडलों और महानगर के 13 मंडलों में लगातार बैठकें चल रही हैं ताकि हर कार्यकर्ता इस महाआयोजन में अपनी भूमिका निभा सके।
काशी में उत्साह की लहर
क्षेत्रीय अध्यक्ष दिलीप पटेल ने कहा कि पीएम मोदी के आगमन से काशीवासियों और कार्यकर्ताओं में जबरदस्त उत्साह है। वे मानते हैं कि यह जनसभा न सिर्फ लक्ष्य को हासिल करेगी, बल्कि इसे पार कर एक नया इतिहास रचेगी। काशी की गलियों से लेकर गांवों तक, हर तरफ इस आयोजन की चर्चा है।
तो तैयार हो जाइए, क्योंकि 11 अप्रैल को काशी एक बार फिर पीएम मोदी के स्वागत में डूबी नजर आएगी, और मेंहंदीगंज की यह जनसभा इतिहास के पन्नों में दर्ज होने को तैयार है!