प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने 73वें जन्मदिन के मौके पर द्वारका सेक्टर 21 से नए मेट्रो स्टेशन ‘यशोभूमि द्वारका सेक्टर 25’ तक दिल्ली एयरपोर्ट मेट्रो एक्सप्रेस लाइन के विस्तार का उद्घाटन किया। इस दौरान उन्होंने दिल्ली मेट्रो के कर्मचारियों से भी बातचीत की।
उद्घाटन के बाद कर्मचारियों ने उनके साथ सेल्फी भी ली। पीएम मोदी ने इसके बाद आम नागरिकों की तरह मेट्रो में सफर भी किया। इस दौरान उन्होंने मेट्रों में सफर करने वाले यात्रियों से उनका हालचाल पूछा। इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जहां वह लोगों से बात करने के साथ छोटे बच्चे को लाड़ करते हुए भी दिख रहे हैं।