गोण्डा, 27 फरवरी 2025, गुरुवार। गोण्डा जिले के कर्नलगंज तहसील के ग्राम पंचायत उल्लहा में स्थित अस्थाई गो आश्रय केंद्र में गोवंशों की दुर्दशा देखी जा रही है। यहां भूख और बीमारियों से तड़पकर मर रहे बेजुबान जानवरों की दर्दनाक तस्वीरें सामने आ रही हैं, जिससे शासन-प्रशासन के दावों की पोल खुलती नजर आ रही है।
ग्रामीणों और स्थानीय लोगों के अनुसार, गोशाला में रखे गए गोवंशों के लिए न तो पर्याप्त चारे की व्यवस्था की गई है और न ही उनके स्वास्थ्य की देखभाल की जा रही है। नतीजतन यहां भूख से बेहाल गोवंश दम तोड़ रहे हैं और उनके शवों को कुत्ते, गीदड़ और सियार नोंचते देखे जा रहे हैं।
ग्रामीणों ने इस भयावह स्थिति पर नाराजगी जाहिर की है और प्रशासन से दोषी अधिकारियों व कर्मचारियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की मांग की है। साथ ही उन्होंने एक उच्चस्तरीय जांच टीम गठित कर गोशाला की स्थिति सुधारने के लिए त्वरित कदम उठाने की अपील की है।
एसडीएम करनैलगंज भारत भार्गव ने कहा कि उल्लाहा गौ आश्रय केंद्र में गोवंश की दिक्कतों का मामला संज्ञान में आया है, मौके पर टीम भेजी जा रही है।