वाराणसी, 13 दिसंबर 2024, शुक्रवार। बीएचयू के ट्रॉमा सेंटर में शुक्रवार को पेशेंट किचन के उद्घाटन के साथ ही भर्ती मरीजों को निशुल्क भोजन मिलना शुरू हो गया है। इस किचन के माध्यम से मरीजों को डॉक्टर की सलाह पर उनके बेड पर ही खाने की थाली पहुंचाई जाएगी।
इस किचन के उद्घाटन के अवसर पर ट्रॉमा सेंटर प्रभारी प्रो. सौरभ सिंह ने बताया कि मरीजों को उनके बेड पर सुबह 9 बजे चाय-बिस्किट, 11 बजे नाश्ता और दोपहर 1 बजे भोजन मिलेगा। शाम को 5 बजे चाय-बिस्किट और रात में भी खाना दिया जाएगा।
उन्होंने बताया कि ट्रॉमा सेंटर में रोजाना पूर्वांचल के जिलों के साथ बिहार, झारखंड से हर दिन ओपीडी, इमरजेंसी मिलाकर करीब 800 से अधिक मरीज आते हैं। 354 बेड वाले इस सेंटर में सड़क एक्सीडेट सहित अन्य घटनाओं में चोट लगने, जलने आदि के करीब 300 मरीज हर समय भर्ती रहते हैं।
इस किचन के उद्घाटन के साथ ही परिसर में लंबे समय से बंद अग्रवाल धर्मशाला में भी मरीजों के तीमारदारों को निशुल्क रहने की सुविधा मिलनी शुरू हो गई है। इस धर्मशाला में एक साथ 250 से अधिक लोग रह सकते हैं। वर्तमान समय में यहां 100 लोग हैं। तीमारदारों के लिए भी यह सारी सुविधा निशुल्क हैं।
इस अवसर पर बीएचयू के कुलपति प्रो. सुधीर कुमार जैन ने कहा कि यह किचन और धर्मशाला मरीजों और उनके तीमारदारों के लिए एक बड़ी सुविधा होगी। उन्होंने कहा कि बीएचयू हमेशा से ही मरीजों की सेवा के लिए प्रतिबद्ध रहा है और यह किचन और धर्मशाला इसी प्रतिबद्धता का एक हिस्सा है।