बुधवार को दिन में एक कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री को महिलाएं कह रही थीं कि अब हम सुरक्षित महसूस करते हैं, रात में भी डर नहीं लगता है और उसी रात राजधानी पटना के पॉश इलाके एजी कॉलोनी में वीआईपी ऊर्जा पार्क के गेट पर दो दोपहिया सवार तीन अपराधियों ने जमकर तांडव मचाया। चार युवकों के साथ घर लौट रही महिला के महंगे जेवरात छीनकर अपराधी ओपन फायरिंग करते हुए निकल गए। रात करीब साढ़े 12 बजे शास्त्रीनगर थाना क्षेत्र की बोर्ड कालोनी स्थित उर्जा स्टेडियम के पास अपराधियों की गोली से महिला के साथ रहे चार लोग घायल हो गए। इन सभी का पटना के निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है।
ओवरटेक कर रोका, विरोध पर चार को गोली मारीमिली जानकारी के अनुसार, बोरिंग रोड चौराहा स्थित मगध बॉयज हॉस्टल की संचालिका मीरा चार लोगों के साथ बाइक पर शिवपुरी होकर एजी कॉलोनी की तरफ से जा रही थीं। नकाबपोश बाइक सवार अपराधियों ने उर्जा स्टेडियम गेट नंबर दो के पास उन्हें ओवरटेक कर रोका और लूटपाट का प्रयास किया। साथ रहे हॉस्टल के स्टाफ ने लूटपाट से रोकने का प्रयास किया, जो विफल गया। जाते-जाते अपराधियों ने ओपन फायरिंग कर दी, जिसमें चारों घायल हो गए। पुलिस को सूचना मिली तो घटनास्थल पर दो खोखे बरामद किए गए। चारों को एक निजी अस्पताल में ले जाया गया।