लिंकनशायर (ब्रिटेन), 3 जुलाई 2025: ब्रिटेन के लिंकनशायर वाइल्डलाइफ पार्क में पांच अफ्रीकी ग्रे तोतों ने अनोखा ‘कांड’ कर दिया। एरिक, जैड, एल्सी, टायसन और बिली नाम के इन तोतों को उनकी बदज़ुबानी की वजह से एक-दूसरे से अलग करना पड़ा। ये तोते पर्यटकों को देखते ही गालियों की बौछार शुरू कर देते थे, जिससे चिड़ियाघर में हड़कंप मच गया।
चिड़ियाघर प्रबंधन के अनुसार, इन तोतों ने एक-दूसरे से गाली-गलौज की कला सीख ली थी। जब इन्हें एक ही बाड़े में रखा गया, तो ये न सिर्फ आपस में ‘रंगीन’ भाषा का आदान-प्रदान करते, बल्कि पर्यटकों पर भी ‘शब्द बाण’ चलाने लगे। शुरुआत में कुछ आगंतुकों को यह मज़ेदार लगा, लेकिन जल्द ही शिकायतों का दौर शुरू हो गया।
चिड़ियाघर के अधिकारी स्टीव निकोल्स ने बताया, “ये तोते बेहद चतुर हैं। एक ने गाली शुरू की, बाकियों ने सीख ली। फिर तो हालत ऐसी हो गई कि पर्यटकों के सामने ये जोर-जोर से गालियाँ बकते और फिर एक-दूसरे पर हँसते। हमें कार्रवाई करनी पड़ी।”
पर्यटकों की भावनाओं का ख्याल रखते हुए, प्रबंधन ने इन पांचों तोतों को अलग-अलग बाड़ों में शिफ्ट कर दिया है। अब इन्हें ऐसे पक्षियों के बीच रखा गया है, जो उम्मीद है कि इन्हें ‘संस्कारी’ भाषा सिखाएँगे। चिड़ियाघर प्रशासन ने आगंतुकों से माफी माँगते हुए कहा कि वे इन तोतों के व्यवहार में सुधार लाने की पूरी कोशिश कर रहे हैं।
यह घटना सोशल मीडिया पर भी चर्चा का विषय बनी हुई है, जहाँ लोग इन ‘बदज़ुबान’ तोतों की हरकतों पर हँसते हुए तरह-तरह के मज़ेदार कमेंट्स कर रहे हैं।