वॉशिंगटन डीसी, 17 जुलाई 2025: अमेरिका के सत्ता केंद्र व्हाइट हाउस में मंगलवार को उस वक्त अफरा-तफरी मच गई, जब किसी अज्ञात शख्स ने सुरक्षा बाड़ के ऊपर से एक फोन फेंक दिया। इस चौंकाने वाली घटना के दौरान राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प व्हाइट हाउस में ही मौजूद थे। सुरक्षा में सेंध की आशंका के चलते तुरंत लॉकडाउन लागू कर दिया गया।
व्हाइट हाउस की प्रेस सेक्रेटरी कैरोलिन लेविट ने बताया, “किसी ने सेफ्टी फेंस के ऊपर से अपना फोन फेंका, जिसके बाद तत्काल सुरक्षा प्रोटोकॉल लागू किए गए।” घटना के तुरंत बाद पत्रकारों को जेम्स ब्रैडी ब्रीफिंग रूम में स्थानांतरित किया गया और पेनसिल्वेनिया एवेन्यू को अस्थायी रूप से बंद कर दिया गया।
भारतीय समयानुसार रात 9:26 बजे तक स्थिति नियंत्रण में आ चुकी थी, लेकिन इस घटना ने सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए। व्हाइट हाउस ने अभी तक कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है। इस रहस्यमयी घटना की जांच जारी है, और यह सवाल सबके मन में है कि आखिर फोन फेंकने के पीछे मकसद क्या था?