नई दिल्ली, 29 जुलाई 2025: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम हमले को लेकर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी. चिदंबरम के एक बयान ने सियासी तूफान खड़ा कर दिया है। चिदंबरम ने ‘द क्विंट’ को दिए इंटरव्यू में कहा था, “पहलगाम के आतंकवादी पाकिस्तान से आए थे, इसका कोई सबूत नहीं है।” इस बयान पर बीजेपी ने कांग्रेस को आड़े हाथों लिया, जिसके बाद चिदंबरम ने सफाई देते हुए कहा कि उनके बयान को तोड़-मरोड़कर पेश किया गया।
बीजेपी का हमला, विपक्ष भी चुप
चिदंबरम के बयान के बाद बीजेपी ने इसे राष्ट्रीय सुरक्षा के मुद्दे पर गैर-जिम्मेदाराना करार दिया। पार्टी ने आरोप लगाया कि कांग्रेस आतंकवाद के प्रति नरम रवैया अपना रही है। वहीं, विपक्षी दलों ने भी इस मुद्दे पर चुप्पी साध ली। ऑपरेशन सिंदूर पर संसद में चर्चा से पहले यह विवाद और गहरा गया है।
चिदंबरम की सफाई: ‘ट्रोल्स ने फैलाई गलतफहमी’
चिदंबरम ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर दो पोस्ट के जरिए अपनी बात रखी। उन्होंने कहा, “कुछ ट्रोल्स मेरे इंटरव्यू के चुनिंदा हिस्सों को काटकर गलत तरीके से पेश कर रहे हैं। पूरा इंटरव्यू ‘द क्विंट’ पर उपलब्ध है।” उन्होंने ट्रोल्स पर निशाना साधते हुए कहा कि कुछ लोग जानबूझकर दो वाक्यों को उठाकर गलत जानकारी फैलाते हैं। चिदंबरम ने यह भी ऐलान किया कि I.N.D.I.A. ब्लॉक इस मुद्दे को संसद में जोर-शोर से उठाएगा और सरकार से जवाब मांगेगा।
क्या था चिदंबरम का मूल बयान?
‘द क्विंट’ के इंटरव्यू में चिदंबरम ने पहलगाम हमले और ऑपरेशन सिंदूर पर सवाल उठाए थे। उन्होंने कहा, “आतंकवादी कहां से आए? सरकार उनकी पहचान क्यों नहीं कर पाई? यह क्यों मान लिया गया कि वे पाकिस्तान से आए? कोई सबूत नहीं है।” चिदंबरम ने सरकार पर पारदर्शिता की कमी का भी आरोप लगाया। उन्होंने पूछा, “कुछ लोगों को शरण देने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था, उनका क्या हुआ? अलग-अलग अधिकारी टुकड़ों में जानकारी दे रहे हैं, लेकिन प्रधानमंत्री, रक्षा मंत्री या विदेश मंत्री पूरी तस्वीर क्यों नहीं पेश करते?”
संसद में होगी तीखी बहस
चिदंबरम ने कहा कि I.N.D.I.A. ब्लॉक इस मामले को लोकसभा और राज्यसभा में उठाएगा। उन्होंने सरकार से सवाल किया कि वह आतंकवाद से निपटने के लिए ठोस कदम क्यों नहीं उठा रही। इस बीच, बीजेपी ने इसे कांग्रेस की “राष्ट्रविरोधी मानसिकता” करार देते हुए जवाबी हमले की तैयारी शुरू कर दी है।
यह विवाद संसद के मौजूदा सत्र में और हंगामा बढ़ाने वाला साबित हो सकता है।