मुख्यमंत्री कैंप कार्यालय के ओएसडी की सड़क हादसे में मौत, सीएम योगी ने जताया दुख

0
152

फोरलेन पर मुंडेरवा थाना क्षेत्र के खजौला के पास अनियंत्रित स्कर्पियों सड़क किनारे के पेड़ से जा टकराई। जिसमें सवार मुख्य मंत्री के ओएसडी (जन सुनवाई अधिकारी) मोतीलाल सिंह की मृत्यु हो गई। गाड़ी में सवार चालक और उनकी पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गईं। उन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा गया,जहां से बीआरडी मेडिकल कालेज गोरखपुर रेफर कर दिया गया। पुलिस सूत्रों के अनुसार गोरखपुर से लखनऊ जाते समय रात करीब एक बजे खजौला के पास अचानक फोरलेन पर नीलगाय आ गई। जिससे बचने की कोशिश में स्कार्पियो अनियंत्रित होकर पेड़ से जा टकराई।

सीएम योगी आदित्यनाथ ने मोती लाल सिंह के निधन पर शोक प्रगट किया है। उन्होंने दिवंगत आत्मा की शांति की कामना करते हुए शोकाकुल परिजनों के प्रति अपनी संवेदनाएं व्यक्त की हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here