कैथल, 12 सितंबर 2025: हरियाणा के कैथल जिले में एक अनोखा मामला सामने आया है, जहां एक पुलिस इंस्पेक्टर को कोर्ट में पेशी के दौरान लॉकअप में बंद कर दिया गया। इंस्पेक्टर राजेश कुमार अतिरिक्त सेशन जज मोहित अग्रवाल की कोर्ट में हत्या के मामले में जांच अधिकारी के रूप में अपनी गवाही देने आए थे, लेकिन वह आधा घंटा लेट थे।
कोर्ट ने सुनाई सजा
आधा घंटा लेट होने के कारण अदालत ने इंस्पेक्टर राजेश कुमार को फटकार लगाते हुए लॉकअप में बंद करने के आदेश सुना दिए। इतना ही नहीं, न्यायालय ने उनकी सैलरी अटैच करने की भी सजा सुना दी। आदेश में लिखा गया है कि इंस्पेक्टर राजेश बार-बार कोर्ट की अवमानना कर रहे थे, जिसके खिलाफ पहले गैर-जमानती वारंट भी जारी हुए थे।
कोर्ट में देर से पहुंचे इंस्पेक्टर
बार-बार कोर्ट के बुलाने पर इंस्पेक्टर राजेश कोर्ट में सुबह 10:30 बजे हाजिरी हुए, जबकि कोर्ट का समय सुबह 10 बजे शुरू हो जाता है। इस देरी के कारण कोर्ट ने कड़ी कार्रवाई की और इंस्पेक्टर को लॉकअप में बंद करने का आदेश दिया।
पहले भी विवादों में रहे हैं इंस्पेक्टर
इंस्पेक्टर राजेश कुमार इससे पहले भी विवादों में आ चुके हैं। पिछले महीने अदालत ने उनकी गैर-हाजिरी को गंभीरता से लेते हुए उनकी सैलरी अटैच करने के आदेश दिए थे। अब इस नए मामले में भी कोर्ट ने कड़ी कार्रवाई की है।
क्या है मामला?
यह मामला साल 2021 में हुए एक हत्या के मामले से जुड़ा है, जिसमें इंस्पेक्टर राजेश कुमार जांच अधिकारी थे। इस मामले में पीड़ित पक्ष ने हाईकोर्ट में याचिका दायर कर न्याय में देरी की शिकायत की थी, जिसके बाद हाईकोर्ट ने जिला अदालत को मामले की सुनवाई जल्द पूरी करने के निर्देश दिए थे।