लखनऊ, 12 सितंबर 2025: उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) ने प्रारंभिक अर्हता परीक्षा (PET) 2025 की उत्तर कुंजी जारी कर दी है। आयोग ने उम्मीदवारों को 17 सितंबर तक ऑनलाइन आपत्ति दर्ज कराने का मौका दिया है।
ऑनलाइन आपत्ति दर्ज करने की प्रक्रिया
उम्मीदवार आयोग की आधिकारिक वेबसाइट upsssc.gov.in पर जाकर अपनी आपत्ति दर्ज करा सकते हैं। इसके लिए उन्हें प्रति आपत्ति 100 रुपये का शुल्क जमा करना होगा। आपत्तियां केवल ऑनलाइन माध्यम से ही स्वीकार की जाएंगी।
महत्वपूर्ण तिथियाँ
- उत्तर कुंजी जारी होने की तिथि: 9 सितंबर 2025
- आपत्ति दर्ज कराने की अंतिम तिथि: 17 सितंबर 2025
परीक्षा विवरण
पीईटी परीक्षा 2025 का आयोजन 6 और 7 सितंबर को 48 जिलों में चार पालियों में हुआ था। इस परीक्षा में 19.41 लाख से अधिक अभ्यर्थी शामिल हुए थे। आयोग ने सभी पालियों में हुई परीक्षा के लिए पालीवार उत्तर कुंजी और मास्टर सेट की तिथि व पालीवार कुंजी वेबसाइट पर उपलब्ध कराई है।