31.1 C
Delhi
Wednesday, March 12, 2025

सेना में अग्निवीर भर्ती की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए मौका

लखनऊ, 8 जनवरी 2025:
देश की सेना में अग्निवीर के रूप में भर्ती होने की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए मौका नजदीक है। इस भर्ती के लिए यूपी की राजधानी लखनऊ के छावनी स्थित एएमसी स्टेडियम में 10 जनवरी से रैली आयोजित की जाएगी। कई दिन चलने वाली इस रैली में लखनऊ, बाराबंकी समेत 13 जनपदों के वे युवा शामिल होंगे जो गत अप्रैल में हुए ऑनलाइन कॉमन एंट्रेंस एग्जाम पास कर चुके हैं।
इन पदों पर है भर्ती, 13 जिलों के युवा होंगे शामिल
यह रैली अग्निवीर जीडी, तकनीकी, कार्यालय सहायक और ट्रेड्समैन पदों पर भर्ती के लिए आयोजित की जा रही है। जानकारी के मुताबिक अभ्यर्थियों के प्रवेश पत्र उनके ईमेल पर भेजे गए हैं। इस भर्ती रैली में लखनऊ, औरैया, चित्रकूट, कन्नौज, बांदा, महोबा, हमीरपुर, बाराबंकी, गोंडा, कानपुर देहात, उन्नाव, कानपुर नगर और फतेहपुर जनपद के युवा शामिल होंगे।
भर्ती के लिए लाने होंगे ये दस्तावेज
भर्ती के लिए युवाओं को प्रवेश पत्र के साथ सभी दस्तावेजों की मूल प्रति और एक सेट फोटोकॉपी लेकर जाना होगा। उन्हें एएमसी सेंटर एवं स्टेडियम में मध्य रात्रि दो बजे पहुंचना होगा।
ये जिलेवार भर्ती रैली का कार्यक्रम
10 जनवरी-कानपुर नगर के तहत कानपुर, घाटमपुर, नरवल व बिल्हौर तहसील क्षेत्र के युवाओं की जनरल ड्यूटी।
11 जनवरी-फतेहपुर जनपद की बिंदकी, फतेहपुर, खागा तहसील और गोंडा जिले की गोंडा, तरबगंज, मनकापुर और कर्नलगंज तहसील क्षेत्र के युवाओं की अग्निवीर जनरल ड्यूटी।
12 जनवरी-कन्नौज जनपद की छिबरामऊ, कन्नौज, तिर्वा व हसेरन तहसील और हमीरपुर जनपद की हमीरपुर, राठ, सेराला और मौदहा तहसील क्षेत्र के युवाओं की अग्निवीर जनरल ड्यूटी।
13 जनवरी-लखनऊ जनपद की मलिहाबाद, बीकेटी, लखनऊ, मोहनलालगंज और सरोजनीनगर तहसील और उन्नाव की सफीपुर, हसनगंज, उन्नाव, पुरवा, बीघापुर और बांगरमऊ तहसील क्षेत्र के युवाओं की अग्निवीर जनरल ड्यूटी।
14 जनवरी-कानपुर देहात जनपद की रसूलाबाद, डेरापुर, अकबरपुर, सिकंदरा, मैथा व भोगनीपुर तहसील और महोबा जनपद की कुलपहाड़, चरखारी और महोबा तहसील क्षेत्र के युवाओं के की अग्निवीर जनरल ड्यूटी।
15 जनवरी-औरैया जनपद की बिधूना, औरैया व अजीतमल तहसील और बांदा जनपद की बांदा, बबेरू, अतर्रा, नरैनी और पैलानी तहसील क्षेत्र के युवाओं की अग्निवीर जनरल ड्यूटी।
16 जनवरी- बाराबंकी जनपद की फतेहपुर, रामनगर, नवाबगंज, सिरौलीगौसपुर, रामसनेहीघाट व हैदरगढ़ तहसील और चित्रकूट की कर्वी, मऊ, मानिकपुर और राजापुर तहसील क्षेत्र के युवाओं की अग्निवीर जनरल ड्यूटी।
17 जनवरी-13 जनपदों के युवाओं की अग्निवीर तकनीकी भर्ती रैली।
18 जनवरी-सभी 13 जनपदों के युवाओं की अग्निवीर कार्यालय सहायक की भर्ती रैली।
19 जनवरी-सभी 13 जनपदों के कक्षा 8 और 10 उत्तीर्ण
युवाओं की अग्निवीर ट्रेड्समैन भर्ती रैली।

Advertisement

spot_img

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

2,300FansLike
9,694FollowersFollow
19,500SubscribersSubscribe

Advertisement Section

- Advertisement -spot_imgspot_imgspot_img

Latest Articles

Translate »