मथुरा, 5 जून 2025, गुरुवार: उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने मथुरा में अपने दो दिवसीय दौरे के दौरान भाजपा द्वारा आयोजित ‘एक राष्ट्र, एक चुनाव’ पर सामाजिक संगठन संवाद कार्यक्रम में शिरकत की। इस दौरान भाजपा नेताओं ने उनका भव्य स्वागत किया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उपमुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनकी सरकार का विजन है कि देश की आर्थिक मजबूती के लिए ‘एक राष्ट्र, एक चुनाव’ आवश्यक है। उन्होंने बताया कि आजादी के बाद देश में एक साथ चुनाव होते थे, लेकिन कांग्रेस ने अपने राजनीतिक लाभ के लिए इस व्यवस्था को बदला। पाठक ने जोर देकर कहा, “हम चाहते हैं कि यह मांग जनता के बीच से उठे, तभी हम इस दिशा में ठोस कदम उठा पाएंगे।”
विपक्ष पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा, “पहले विपक्ष की सरकारों में सरकारी आवासों में क्या-क्या होता था, यह सबने देखा। लेकिन आज सनातन की सरकार है और सनातन संस्कृति निरंतर प्रगति कर रही है।” बांके बिहारी कॉरिडोर के निर्माण को लेकर गोस्वामियों के विरोध पर उन्होंने कहा, “हमें मांग पत्र मिला है। हम लखनऊ में इस पर पूरी गंभीरता से विचार करेंगे। बिहारी जी हमारे हैं, गोस्वामी समाज भी हमारा है। किसी का अहित नहीं होने दिया जाएगा।”
स्वास्थ्य सेवाओं पर सख्ती, कोविड पर सावधानी की सलाह
डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने आज गोवर्धन इलाके में सीएससी का निरीक्षण के दौरान नदारद मिले स्वास्थ्य कर्मचारियों के लिए कार्यवाही को सीएमओ के लिए आदेश किया है और फिर प्रदेश में कोविड को लेकर बोले कि ज्यादा घबराने की जरूरत नहीं है। ये वैरियंट जुकाम खांसी जैसे बीमारी तक ही सीमित है मगर बुजुर्ग और बीमारियों से परेशान लोगों को सावधान रहना चाहिए।