अफगानिस्तान की राजधानी काबुल से डेढ़ सौ किलोमीटर दूर पंजशीर में भीषण लड़ाई की खबरें आ रही हैं। तालिबान ने पंजशीर को घेरने के लिए दस हजार लड़ाके भेजे हैं अहमद मसूद की सेना नॉर्दन अलायंस ने दावा किया है कि उन्होंने 300 तालिबानियों को मार गिराया है।
ये इलाका अब तक तालिबान से अछूता रहा है लेकिन अब तालिबान इस इलाके पर कब्जा करना चाहता है लेकिन पंजशीर के शेर कहे जाने वाले अहमद शाह मसूद के बेटे अहमद मसूद तालिबान के रास्ते पर चट्टान बनकर खड़े हैं।