लखनऊ, 15 अक्टूबर 2024, मंगलवार। लखीमपुर खीरी में भाजपा विधायक योगेश वर्मा को थप्पड़ मारने का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। बीजेपी विधायक योगेश वर्मा की पिटाई का मामला यूपी की जातीय राजनीति में उलझी हुई नजर आ रही है। अखिलेश यादव ने थप्पड़ कांड को पीडीए से जोड़ते हुए एक्स पर पोस्ट डाली है। लिखा कि उत्तर प्रदेश के एक सत्ताधारी दल विधायक के अपमान की सच्ची वजह यह कि वो सत्ता पक्ष के विधायक होने से पहले एक पीडीए हैं। दूसरी तरफ हमला करने वाले प्रभुत्ववादी। रही बात विधायक के चुनावी घपले की तो वो तो उन्हें करना ही पड़ेगा, क्योंकि वो जिस दल में हैं उनके चुनाव जीतने का तरीका ही यही है।
अखिलेश यादव ने अपनी पोस्ट में रविवार को शहर के एक लान में हुए करणी सेना के सम्मेलन का वीडियो पोस्ट किया। इस सम्मेलन में विधायक को थप्पड़ मारने वाले अधिवक्ता संघ अध्यक्ष अवधेश सिंह का सम्मान किया गया। उनके आने पर शेर आया… शेर आया के नारे लगे थे। राजपूत करणी सेना की तरफ से सोशल मीडिया पर पोस्टर जारी कर दिया। पोस्टर के जरिये संदेश देने की कोशिश हुई कि अवधेश सिंह के सम्मान में करणी सेना लखीमपुर खीरी पहुंच रही है। हालांकि, बाद में करणी सेना ने यू-टर्न भी ले लिया। विधायक पर हमले के आरोपी अवधेश सिंह के घर पर पहुंचने के बाद करणी सेना के अध्यक्ष दीपू सिंह ने अपनी तरफ से सफाई दी कि वो सिर्फ हालचाल लेने पहुंचे थे, न कि किसी तरह के शक्ति प्रदर्शन का कोई इरादा था।