वाराणसी, 17 जुलाई 2025: श्रावण मास की पवित्रता के बीच उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गुरुवार को काशी की पावन धरती पर पहुंचे। उन्होंने काशी विश्वनाथ धाम में बाबा विश्वनाथ का विधिवत षोडशोपचार पूजन कर लोक कल्याण की कामना की। इसके साथ ही, ‘काशी कोतवाल’ बाबा काल भैरव के दर्शन-पूजन कर उनका आशीर्वाद लिया। सीएम योगी ने मंदिर परिसर में मौजूद भक्तों का हृदय से अभिवादन किया, तो भक्तों ने भी ‘हर-हर महादेव’ के जयकारों से उनका स्वागत किया।
श्रद्धालुओं की सुविधा का विशेष ध्यान
दो दिवसीय दौरे पर वाराणसी पहुंचे मुख्यमंत्री ने काशी विश्वनाथ मंदिर में जलाभिषेक के लिए उमड़े भक्तों का उत्साह बढ़ाया। उन्होंने मंदिर, जिला और पुलिस प्रशासन को स्पष्ट निर्देश दिए कि श्रावण मास में काशी पहुंचने वाले हर श्रद्धालु को पूजा-दर्शन में किसी भी तरह की असुविधा न हो। भक्तों की हर सुविधा का विशेष ध्यान रखने का आदेश देते हुए सीएम ने काशी की आध्यात्मिक गरिमा को और बढ़ाने का संदेश दिया।
काशी की इस पावन यात्रा में सीएम योगी का आध्यात्मिक और प्रशासनिक संतुलन एक बार फिर चर्चा का केंद्र रहा।