लखनऊ। विजय दशमी की पूर्व संध्या पर शुक्रवार शाम 1090 चौराहे के पास प्रतीक स्थल राममय हो गया। भक्तिमय भजनों ने जहां वातावरण को राममय कर दिया वहीं आरएसएस से जुड़े स्वामी विवेकानंद साप्ताहिक मिलन एवं इसकी राष्ट्रीय पर्व एवं उत्सव समित के अध्यक्ष ललित की अगुवाई में सैकड़ों स्वयंसेवकों ने हनुमान चालीसा का पाठ किया।
साप्ताहिक मिलन एवं उत्सव समिति के सौजन्य से शनिवार को निकलने वाली शहर की अनूठी 68 किमी की श्रीराम विजया दशमी शोभायात्रा शहर के 134 चौराहों से गुजरेगी। इसकी तैयारियां भी देर रात तक चलती रहीं।
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के अवध प्रांत प्रचारक कौशलजी शोभायात्रा का शुभारंभ करेंगे। यात्रा का प्रचार देश के 22 एयरपोर्ट समेत अयोध्या तक किया गया है। समिति के मीडिया प्रभारी शिवांक रमन भदौरिया ने कहा लखनऊ के लाखों लोग शोभायात्रा का स्वागत करेंगे। शुक्रवार के कार्यक्रम में अधिवक्ता मिलन उच्च न्यायालय प्रमुख मृत्युंजय प्रताप सिंह समेत व्यवस्था से जुड़े अलोपी शंकर, अम्बरीष वर्मा, शैलेंद्र सिंह राजावत, मनोज कुमार सिंह, प्रमोद श्रीवास्तव, विनय कुमार सिंह समेत अन्य लोग शामिल हुए।