कैसरगंज से पूर्व भाजपा सांसद व भारतीय कुश्ती संघ के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह ने नवाबगंज के विश्नोहर पुर स्थित आवास पर गरीबों को दीपावली का उपहार दिए। उन्होंने अयोध्या में हुए दीप उत्सव को लेकर बिना नाम लिए सीएम योगी आदित्यनाथ को सलाह दे डाली।
उन्होंने कहा कि मेरा सुझाव है कि आगे से लोकल लोगों के लिए भी और हम जहां बैठे हैं यह अयोध्या विकास प्राधिकरण का क्षेत्र है। लेकिन, इधर के लोगों को अयोध्या जाने के लिए रास्ते बंद रहते है। जबकि लोगों की बड़ी श्रद्धा है और आज की श्रद्धा नहीं है हमेशा इस देश का संबंध अयोध्या से रहा है। कोई भी कार्यक्रम हो, लेकिन जो रास्ते बंद हो जाते हैं इससे थोड़ी दिक्कत होती है इसको लेकर आलोचना होती है इस बात पर ध्यान देना चाहिए। दरअसल सिंह का इशारा दीपोत्सव के मौके पर बॉर्डर सील किए जाने के मामले को लेकर था।
बृजभूषण शरण सिंह ने कहा कि मंदिर के उद्घाटन के बाद या पहली बार था रिकॉर्ड बना है इसको लेकर के अयोध्या के अंदर काफी उत्साह देखा गया। दुनिया इसे देखना चाहती है लाइव तो इसे लोग देख रहे हैं, लेकिन और जनता वहां जाकर के देखना चाहती है।
वहीं, कनाडा सरकार द्वारा दीपावली न मनाए जाने को लेकर दिए गए निर्देश पर बृजभूषण शरण सिंह ने कहा कि जिसको दीपावली मनाना है वह लोग मनाएंगे। कनाडा में बहुत संख्या भारतीयों की है वहां की सरकार ने रोकने का जो काम किया है। इससे भारत पर कोई फर्क नहीं पड़ेगा, लेकिन कनाडा पर फर्क जरुर पड़ेगा।