सारण जिले में राखी के दिन बहन की आंखों के सामने सांप ने भाई को डंस लिया और कुछ घंटों के बाद ही भाई की मौत हो गई।
घायल सांपों को ठीक उन्हें नया जीवनदान देने और सर्प दंश से पीड़ित सैकड़ों लोगों को ठीक करने वाला 25 वर्षीय मनमोहन उर्फ भूअर खुद सांप के काटने का शिकार हो गया और मौके पर उसकी मौत हो गई।
घटना रविवार की सुबह तब हुई जब मनमोहन उर्फ भूअर दो विषैले नागों की पूंछ पकड़कर अपनी बहनों से उन्हें राखी बंधवा रहा था।