कभी थानों और कारागारो पर पसरा रहता था सन्नाटा मगर आज मुखिया का मिला निर्देश तो चमक उठा कारागार और थाने लोगो में दिख रहा उत्साह
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जन्माष्टमी पर्व से पूर्व सभी रिजर्व पुलिस लाइन, पुलिस थानों एवं कारागारों में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का पावन पर्व परंपरागत भक्तिभाव से मनाए जाने के निर्देश दिए हैं. उसके बाद प्रदेश के सभी थानों पुलिस लाइंस कारागारों को सजा दिया गया है बहुजन समाज पार्टी के सरकार में कृष्ण जन्मोत्सव मनाने पर पुलिस लाइन कारागार थानों पर रोक लगाई गई थी लेकिन आज जब मुख्यमंत्री ने निर्देश जारी किये है तो उसके बाद और रौनक हर पुलिस लाइन थाने और कारागारों पर देखने को मिल रहा है आप देख सकते हैं कि गोरखपुर का यह पुलिस लाइन है और पुलिस लाइन को सजा दिया गया है
गोरखपुर जिले में स्थित सभी थानों को झालर की लड़ियों से सजाया गया है आज देखने में ऐसा प्रतीत हो रहा है की वाकई कोई उत्सव थानों पर मनाया जाएगा आप देख सकते हैं तस्वीरों में की पुलिस लाइन नगर निगम जलकल विभाग में किस तरह से कृष्ण भगवान की झांकियां सजाई गई है कृष्ण भगवान के सभी रूपों की प्रतिमा स्थापित की गई है जितनी लीला कृष्ण भगवान ने की है उनके कुछ प्रारूप इस तरह से दर्शाए गए है जो लोगो को मन को भा रही है वही लोगो ने कहा की हर वर्ष हम लोग आते रहे है मगर जब झाकियां नही देखने को मिलती थी तो मनोबल टूट जाता था पुलिस थानों और पुलिस लाइंस में देखने को नहीं मिलती रहती थी मनोबल छोटा हो जाता था लेकिन इस साल लग रहा की सनातन वाकई है और भगवान की झाकियां सजा कर जन्म उत्सव को बड़े हर्षो उल्लास के साथ पूरे प्रदेश में देखने को मिल रहा है
बाइट,, मुन्ना सिंह स्थानीय नागरिक
बाइट ,, सुशील मिश्रा स्थानीय नागरिक