उज्जैन, 29 जुलाई 2025: नाग पंचमी के पावन अवसर पर उज्जैन के श्री महाकालेश्वर मंदिर में स्थित भगवान श्री नागचंद्रेश्वर के पट मंगलवार-बुधवार की मध्य रात्रि 12 बजे शुभ मुहूर्त में श्रद्धापूर्वक खोले गए। यह मंदिर वर्ष में केवल एक बार नाग पंचमी के दिन दर्शनार्थियों के लिए खुलता है, जिसके चलते श्रद्धालुओं में विशेष उत्साह देखा गया।
पट खुलने के उपरांत श्री पंचायती महानिर्वाणी अखाड़ा, श्री महाकालेश्वर मंदिर के महंत श्री विनितगिरी महाराज ने विधि-विधान के साथ भगवान श्री नागचंद्रेश्वर की प्रतिमा का पूजन-अर्चन किया। इसके पश्चात श्री नागचंद्रेश्वर के शिवलिंग का अभिषेक और पूजन संपन्न हुआ। इस अवसर पर प्रभारी मंत्री श्री गौतम टेटवाल, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी मंत्री श्रीमती सम्पतिया उइके, विधायक श्री अनिल जैन कालूहेड़ा सहित वरिष्ठ प्रशासनिक और पुलिस अधिकारी उपस्थित रहे।
पूजन-अर्चन के बाद मंदिर के पट आम दर्शनार्थियों के लिए खोल दिए गए, जिसके बाद बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने भगवान श्री नागचंद्रेश्वर के दर्शन कर पुण्य लाभ अर्जित किया। मंदिर परिसर में श्रद्धालुओं की भीड़ को नियंत्रित करने के लिए प्रशासन द्वारा व्यापक व्यवस्थाएं की गई थीं।