तहसीलदार के विदाई समारोह में सजी अश्लील डांस की महफ़िल

0
71

बड़ा जालीदार बा तोहार कुर्ती… गाने पर सरकारी बाबू और मोस्ट वांटेड ने लगाए ठुमके
प्रतापगढ़, 3 अक्टूबर। एडीएम से डिमोशन मिलने पर तहसीलदार बनाए गए धीरेंद्र सिंह के रिटायरमेंट के बाद उनके सम्मान में गांधी जयंती की पूर्व संध्या पर लालगंज तहसील में एक विदाई समारोह का आयोजन किया गया था। राजस्व कर्मचारी रिटायर तहसीलदार के विदाई समारोह को यादगार बनाने के लिए बार बालाओं की महफ़िल सजाई और उनसे अर्द्धनग्न कपड़ों में जमकर डांस करवाया। महिला डांसरों ने जब कमर मटकाना शुरू किया तो शराब के नशे में डूबे कुछे राजस्वकर्मी अपने को रोक नही पाए और जमकर डांसर के कमर में हाथ डालकर थिरकने लगे। इस प्रोग्राम में पुलिस की फाइलों में वांछित अपराधी संदीप सिंह भी मंच पर ठुमके लगाता रहा, जबकि उसके खिलाफ कोर्ट ने एनबीडब्ल्यू जारी करने के साथ ही कुर्की का भी आदेश जारी किया है। चर्चा रही कि नाचते वक्त नशे में धुत एक राजस्व कर्मी की रिवाल्वर नीचे गिर गई जिसे लेकर आपस में बवाल होने लगा। इसकी सूचना पाकर पहुंचे पुलिस वालों ने डांस बंद करा दिया। इसका एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
खबरों के मुताबिक, लालगंज तहसील में तैनात रहे तहसीलदार धीरेंद्र प्रताप सिंह 30 सितंबर को रिटायर हो गए। मंगलवार को दिन में तहसील सभागार में उनका विदाई समारोह हुआ। जिसमें एसडीएम नैन्सी सिंह, सीओ रामसूरत सहित तमाम अफसर और कर्मचारी शामिल रहे। शाम तक चले समारोह में अफसरों, कर्मचारियों ने रिटायर तहसीलदार को उपहार देकर विदाई दी। तहसीलदार के विदाई समारोह को यादगार बनाने के लिए उनके कुछ चहेते राजस्व कर्मियों ने रात में महिला डांसर बुला लिया। महिला डांसर जब टू पीस में कमर मटकाना शुरू किया तो सोमरस पान किए कुछ राजस्वकर्मी अपने को रोक नहीं पाए और जमकर डांसर के कमर में हाथ डालकर थिरकने लगे। तहसील परिसर में हो रहे अश्लील डांस की वीडियो बुधवार को सोशल मीडिया पर वायरल होने लगी। इस वीडियो से जिला प्रशासन की खूब किरकिरी हो रही है।
रामलीला मंच पर अश्लील डांस
बालाओं के साथ ठुमके लगाने के एक मामला औरैया से भी सामने आया। जहां 13 सितंबर रामलीला मंच पर बालाओं के डांस करने के एक वीडियो वायरल हो गया। इस वीडियो में साफ दिख रहा था कि कुछ लोग डांसरों पर नोट उड़ा रहे थे। वहीं इसे देखने के बाद कुछ लोगों ने नाराजगी जाहिर की। जानकारी होने पर पुलिस ने मामले को संज्ञान में लेते हुए जांच शुरू की तो पता चला कि बिना परमिशन के ही आयोजन हो रहा था। जिसके बाद पुलिस ने आयोजक कमेटी के सदस्यों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here